अपडेटेड 28 February 2025 at 17:57 IST
BREAKING: 'वो एवलांच आ रहा है, तभी ग्लेशियर टूटा... मैं दब गया हूं', बद्रीनाथ हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला पहला LIVE VIDEO
हादसे के बाद राहत और बचाव टीम ने 16 मजदूरों को बर्फ एवलांच से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। अभी भी 41 मजदूर वहां फंसे हुए हैं।
- भारत
- 2 min read
Chamoli Glacier Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को भारी तबाही का सामना करना पड़ा। भारत-चीन सीमा पर स्थित माणा गांव में बर्फ का पहाड़ टूट जाने की वजह से वहां काम कर रहे 57 मजदूर फंस गए। राहत और बचाव टीम ने 16 मजदूरों को बर्फ एवलांच से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। अभी भी 41 मजदूर वहां फंसे हुए हैं। वहीं इस बीच एवलांच का पहला लाइव वीडियो सामने आया है। हालांकि रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो शख्स वीडियो बना रहा था वो भी ग्लेशियर टूटने के हादसे का शिकार हो गया था हालांकि वीडियो के मुताबिक उसकी जान नहीं गई थी।
वहीं इसके पहले सड़क निर्माण कार्य में वहां लगे 57 मजदूर हादसे के बाद बर्फ में फंस गए थे। बर्फ का पहाड़ टूटने के बाद से ही स्थानीय प्रशासन और बीआरो की टीम वहां फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई है। बताया जा रहा है कि चमोली के ऊपरी इलाकों में कई दिनों से भारी बर्फभारी हो रही थी। बद्रीनाथ मंदिर से 3 किलोमीटर दूर हाईवे के पास ये हिमस्खलन आया। इसमें 57 मजदूर दबे थे जिनमें से 16 को बाहर निकाल लिया गया है। ये हादसा उत्तराखंड का माणा गांव जो की भारत और चीन के बॉर्डर पर स्थित है, वहां हुआ माणा गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है। यहां सेना का बेस कैंप है। लिहाजा सेना सबसे पहले बचाव कार्य में जुटी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत एवं बचाव अभियान के लिए जुट गईं हैं।
इस हादसे पर बीआरओ मेजर ने बताया कि मजदूरों के कैंप के पास ही ग्लेशियर टूटने का ये हादसा हुआ है। हालांकि अभी कितने मजदूर दबे हैं इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद चमोली में सेना और आईटीबीपी रेस्क्यू में जुट गई है। हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। चमोली के डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव के काम में जुटी हैं। इस आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 16:16 IST