sb.scorecardresearch

Published 00:03 IST, October 3rd 2024

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामला : आरोपी स्कूल ट्रस्टी गिरफ्तार

ठाणे के बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने बुधवार को स्कूल के दो आरोपी न्यासियों (ट्रस्टी) को गिरफ्तार कर लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Akshay Shinde, Accused in Badlapur Sexual assault case shot himself
बदलापुर रेप केस | Image: X

ठाणे के बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने बुधवार को स्कूल के दो आरोपी न्यासियों (ट्रस्टी) को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बंबई उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले ही स्कूल के अध्यक्ष और सचिव को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था तथा उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने के लिए पुलिस को कड़ी फटकार भी लगाई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाणे अपराध शाखा के अधिकारियों ने कर्जत से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को विशेष जांच टीम को सौंप दिया जाएगा जो बदलापुर स्थित स्कूल में किंडरगार्टन में पढ़ रहीं दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना की जांच कर रही है।

उच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि ‘‘प्रथम दृष्टया यह साबित करने के लिए सामग्री है कि दोनों आरोपियों को 16 अगस्त से पहले कथित घटना की जानकारी थी लेकिन उन्होंने इस बारे में पुलिस या स्थानीय अधिकारियों को जानकारी देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।’’

उच्च न्यायालय ने कहा था कि यदि किसी व्यक्ति को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत किसी अपराध के बारे में पता है या उसे इसके बारे में अवगत कराया गया है तो इसकी सूचना देना उसका कानूनी दायित्व है।

इस घटना का मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे 23 सितंबर को पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया था।

Updated 00:03 IST, October 3rd 2024