Published 09:02 IST, October 13th 2024
मरीन लाइंस कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
Baba Siddique death LIVE updates: बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा महाराष्ट्र दहल उठा है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई। दो हमलावर पकड़े गए हैं, जिनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताया जाता है।
23:30 IST, October 13th 2024
बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक हुए। रविवार की रात करीब 9 बजे उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर नमाज-ए-जनाजा अदा की गई।
22:42 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान पहुंचा बाबा सिद्दीकी का जनाजा, थोड़ी देर में किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक
दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान लाया गया। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें दफनाया जाएगा। उनके जनाजे में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सहित और कई दिग्गज हस्तियां भी पहुंची हैं। इसके पहले बाबा सिद्दीकी के लिए उनके परिजनों ने अंतिम नमाज अता की थी।
#WATCH मुंबई: बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान लाया गया।
यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें दफनाया जाएगा। https://t.co/GTNu49gY6X pic.twitter.com/COf5EIH63j— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2024
22:41 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी की अंतिम विदाई, सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल
अंतिम नमाज के दौरान बेटे जीशान की आंखों से नहीं थम रहे थे आंसू, सलमान खान सहित बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां हुई जनाजे में शामिल। समेत कई सेलेब्स ने किए अंतिम दर्शन
21:57 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी की
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddique Murder Case) में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी (Third Arrest) की है। पुलिस ने उस शख्स के भाई को गिरफ्तार कर लिया है जिसने फेसबुक पर पोस्ट (Facebook Post) कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी अपने सर ली थी।
21:57 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: जुर्म की दुनिया में 'जुल्मी' के नाम से जाना जाता है बाबा सिद्दीकी की हत्या का चौथा आरोपी जीशान
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चौथे आरोपी जीशान के डोजियर से उसके असली नाम का खुलासा हुआ है। उसका असली नाम मोहम्मद यासिन इसके अलावा उसे जेसी, जस्सी और सिकंदर के नाम से भी जाना जाता है। जीशान के गैंग में कुल 22 लोग हैं। इसके डोजियर में 30 लाख रुपये की एक्सटॉर्शन मनी मांगने का मुकदमा दर्ज है। जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में रानो नाम के शख़्स से इसने एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी, नहीं देने पर उसके घर पर दो गोलियां चलाई थी
20:36 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी के शव को कब्रिस्तान ले जाया गया, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर जनाज़े की नमाज़ अदा की गई। बाबा सिद्दीकी पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके आवास से कब्रिस्तान ले जाया जाया गया। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
20:09 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी महाराष्ट्र के बाहर के हैं, ऐसे में किसने मुंबई की रेकी करवाई और शरण दी?
हत्याकांड कांड में मरने वाला इसाम पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी था, तो उसकी हत्या क्यों की गयी? और किसके अनुरोध पर? क्योंकि इसकी जांच जरूरी है। अपराध में मृत व्यक्ति समाज में एक सम्मानित और राजनीतिक व्यक्ति है, तो इस हत्या के पीछे का सटीक उद्देश्य क्या है? अपराध में गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र के बाहर के राज्य के निवासी हैं। वह पिछले कुछ दिनों से पुणे और मुंबई में रह रहे थे। अत: उक्त स्थान पर क्या उन्हें स्थानीय स्तर पर कोई सहायता या सहयोग उपलब्ध करा रहा है या कैसे? इसकी और जांच किये जाने की जरूरत है। चूंकि अपराध में दोनों आरोपियों के पास से दो-दो मोबाइल फोन जब्त किए गए थे, इसलिए उक्त मोबाइल फोन की जांच दोनों आरोपियों की उपस्थिति में की जानी चाहिए।
20:09 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों को कहां से ट्रेनिंग मिली?
अपराध में आरोपियों ने हथियार का इस्तेमाल किया और मृत पर अंधाधुंध गोलीबारी की है, आरोपी अपराध में हथियार कहां से लाए? या फिर इसकी जांच जरूरी है कि इसे किसने मुहैया कराया। अपराध स्थल पर, आरोपियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और पीड़ित की हत्या कर दी। आरोपी को हथियार चलाने का प्रशिक्षण कहां से मिला? क्योंकि इसकी जांच जरूरी है।
20:09 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में इस वजह से एक आरोपी को मिल गई पुलिस कस्टडी रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में विचाराधीन अपराध अत्यंत गंभीर प्रकृति का है और चूंकि आरोपियों ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है, इसलिए गहन जांच के लिए आरोपियों को पुलिस हिरासत की आवश्यकता है। चूँकि यह पाया गया है कि उक्त अपराध गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मिलीभगत से किया गया था, क्या अभियुक्त के साथ इस अपराध में कोई अन्य साथी शामिल थे? क्योंकि इसकी और गहनता से जांच करने की जरूरत है।
20:09 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मध्य प्रदेश से जुड़े तार, उज्जैन में लॉरेंस के हथियारों का गोदाम
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मध्य प्रदेश से जुड़े तार, उज्जैन में लॉरेंस के हथियारों का गोदाम। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब मध्य प्रदेश में भी अपना डेरा जमा लिया है। एक टीम ओंकारेश्वर खंडवा में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस उज्जैन पहुंची है।
20:35 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे किया बरामद
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल बरामद की है। आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहां थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। इस फायरिंग में एक और व्यक्ति घायल हुआ है: मुंबई क्राइम ब्रांच, महाराष्ट्र
20:11 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक की हिरासत, दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप की ऑसिफिकेशन के बाद पेशी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा है। आरोपी को 21 अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेजा गया है। वहीं आरोपी धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।
20:10 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी मोहमद जीशान अख्तर की पहचान उजागर! तीनों शूटर्स को दे रहा था डायरेक्शन
मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है। इस हत्याकांड मेंअब तक तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, वहीं इस हत्याकांड में चौथे आरोपी की पहचान भी हो चुकी है। मोहम्मद जीशान अख्तर नामका चौथा आरोपी इन तीनों शूटर्स को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था।
20:10 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी गुरमेल की दादी फूली देवी ने उसे बेदखल किया है
दूसरे आरोपी गुरमैल के माता-पिता की मौत हो चुकी है दादी फूली देवी ने उसे पाला पोसा है और वो अभी भी जिंदा हैं। साल 2019 में गुरमैल ने अपने सगे बड़े भाई की बर्फ वाला सूआ मार कर हत्या कर दी थी। उसका एक और सौतेला भाई है जो उसकी दादी के साथ रहता है। उसकी दादी ने बताया कि उन्हें गुरमेल के बारे में जानकारी नहीं है, गांव में नहीं आया वो पिछले कुछ दिनों से, पहले भी जेल जा चूका है वो, मैंने उसे बेदखल कर रखा है, मेरा उस से कोई संपर्क नहीं है, हमारे लिए वो कुछ नहीं है जिसने मेरी शर्म नहीं कि फिर हम उसको क्यों पूछे, मेरी तरफ से उसको खड़ा करके गोली मार दो।
20:10 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: कोर्ट में जज ने आरोपी धर्मराज कश्यप से पूछी उम्र और मांगा आधार कार्ड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज कश्यप को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान जब कोर्ट के जज ने धर्मराज से उसकी उम्र पूछी तो उसने अपनी उम्र 17 साल बताई वहीं वकील ने इस कहा कि आधार कार्ड के मुताबिक धर्मराज की उम्र 21 वर्ष है। इसके बाद जज ने पुलिस से धर्मराज की उम्र प्रमाण के लिए आधार कार्रड मांगा
20:09 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: मेडिकल के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को लेकर कोर्ट के लिए क्राइम ब्रांच की टीम रवाना
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले आरोपियों का मेडिकल टेस्ट के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच 2 अलग-अलग गाड़ियों में शूटर्स को लेकर कोर्ट के लिए निकली है क्राइम ब्रांच। तकरीबन मुम्बई पुलिस की 10 गाड़ियां और 2 मिनी बस में पुलिसकर्मी काफिले में चल रहे है।
20:09 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले आरोपियों का मेडिकल टेस्ट जारी
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों के मेडिकल टेस्ट के लिए मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई के गोकुलदास तेजपाल अस्पताल पहुंची है। आरोपियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। शूटर्स को इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
14:22 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: किला कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों को क्राइम ब्रांच के यूनिट 3 से लेकर पुलिस मेडिकल जांच कराने के लिए निकली है। इसके बाद किला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
14:20 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: जो थ्योरी आ रही है, वो आधिकारिक नहीं है- देवेंद्र फडणवीस
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटना दुखद और गंभीर है। बाबा सिद्दीकी से मेरी गहरी दोस्ती थी। इस तरह की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। आज आरोपियों की हिरासत मिलने के बाद पुलिस ब्रीफिंग करेगी। जो थ्योरी आ रही है, वो आधिकारिक नहीं है। कुछ एंगल देखे जा रहे हैं और जांच चल रही है। इतनी गंभीर घटना के बाद भी उन्हें (शरद पवार) सिर्फ सत्ता चाहिए।
14:18 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों का होगा मेडिकल
Baba Siddique Death News Live: NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए गोकुलदास तेजपाल अस्पताल लाया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप हैं, जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
12:36 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंचा
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंच गया है। देर शाम मुंबई के बांद्रा ईस्ट में तीन शूटर्स ने एनसीपी के नेता की हत्या कर दी थी।
12:35 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तथाकथित पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ली गई है।
12:26 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
Baba Siddique Death News Live: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुंबई जैसे बड़े शहर में ऐसी घटना होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकारों से कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर होने की अपील की। गोपालगंज के रहने वाले बाबा सिद्दीकी से उनकी हाल ही में मुंबई में मुलाकात हुई थी, जिससे उनका व्यक्तिगत जुड़ाव भी था।
11:10 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: राजकीय सम्मान के साथ होगा बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार
Baba Siddique Death News Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को बाबा सिद्दीकी के लिए पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, क्योंकि उन्होंने 2004-2008 के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और म्हाडा के अध्यक्ष के रूप में काम किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।
11:08 IST, October 13th 2024
Baba Siddique Death News Live: तीसरे शूटर्स की पहचान हुई, पुलिस कर रही है तलाश
Baba Siddique Death News Live: सूत्रों ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की पहचान हो गई है। मुंबई पुलिस की 15 टीमें 3 राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। कुर्ला में शूटर्स 25 दिन से रह रहे थे। खुलासा हुआ है कि शूटर्स को एडवांस के तौर पर 50-50 हजार रुपये दिए गए थे।
09:18 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर खुलासा किया
Baba Siddique death News LIVE: मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह हैं जो हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वो डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है, मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।
09:16 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीति ना हो- प्रदीप भंडारी
Baba Siddique death News LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी कहते हैं, 'बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद है। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की एनडीए सरकार ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को पकड़ लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बाबा सिद्दीकी एक बड़े नेता थे। महाराष्ट्र में कानून से कोई नहीं बच सकता। वारदात के चंद मिनटों के अंदर ही पुलिस हरकत में आ गई। उन्होंने एक विशेष टीम बनाई। सीएम एकनाथ शिंदे पूरी जांच की निगरानी कर रहे हैं।'
09:15 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटना को दुखद बताया
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'बाबा सिद्दीकी का निधन दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की पूर्ण गिरावट को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।'
08:50 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया
Baba Siddique death News LIVE: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। उनकी बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
08:49 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: शिवसेना-बीजेपी के राज में कोई हत्या करके बच नहीं सकता- शाहनवाज हुसैन
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुखद है। वो एक वरिष्ठ नेता था, NDA में थे। बांद्रा इलाके में उनका बहुत बड़ा नाम था। वो बिहार के रहने वाले थे। मुंबई में उन्होंने बहुत बड़ा नाम किया था। शिवसेना-बीजेपी के राज में कोई भी हत्या करके बच नहीं सकता है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
08:48 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। बाबा सिद्दीकी मेरे साथ विधानसभा में थे। वो एक दयालु व्यक्ति थे। मेरे उनके साथ अच्छे संबंध थे। मैं बहुत सदमे में हूं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
08:47 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: असदुद्दीन ओवैसी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
Baba Siddique death News LIVE: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'X' पर लिखा- 'बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। ये महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'
08:46 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के परिवार से संपर्क किया
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पूर्व सांसद और एनसीपी नेता आनंद परांजपे ने कहा कि ऐसे समय में एनसीपी उनके परिवार के साथ है। वो एक वरिष्ठ नेता थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनके परिवार से संपर्क किया और पार्थ पवार अभी भी उनके परिवार के साथ हैं।
08:44 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: रात में ही अस्पताल में बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले CM शिंदे
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के ऊपर हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां वो बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले।
08:43 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
08:42 IST, October 13th 2024
Baba Siddique death News LIVE: बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या
Baba Siddique death News LIVE: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई। कथित तौर पर तीन लोगों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की। ये गोलीबारी उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के नीलमनगर स्थित कार्यालय के बाहर हुई। दो हमलावर पकड़े गए हैं, जिनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताया जाता है। बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई के एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया के मुताबिक, रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में ये घटना हुई।
Updated 06:55 IST, October 14th 2024