अपडेटेड 26 October 2024 at 09:57 IST

BREAKING: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी, पंजाब से पकड़ा गया मददगार सुजीत

बाबा सिद्दीकी के हाईप्रोफाइल राजनीतिक हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शूटर्स ने मार दिया था।

Follow : Google News Icon  
BREAKING: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी, पंजाब से पकड़ा गया मददगार सुजीत
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस | Image: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस

Baba Siddique Murder Case: मुंबई में पिछले दिनों हाईप्रोफाइल राजनीतिक हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को शूटर्स ने मार दिया था। उसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। फिलहाल पंजाब के लुधियाना से मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल लोगों की मदद की थी।

मुंबई पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था, जिसमें सुजीत सुशील सिंह नाम के एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई। सुजीत मुंबई में रहता है और यहां अपने ससुराल आया हुआ था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (Punjab DGP) गौरव यादव बताते हैं कि आरोपी सुजीत बाबा सिद्दीकी की हाई प्रोफाइल हत्या में वांछित था। पंजाब डीजीपी के मुताबिक,  सुजीत हत्या की साजिश में शामिल था और उसे तीन दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना के बारे में नितिन गौतम सप्रे-एक अन्य आरोपी ने सूचित किया था। उसने रसद सहायता भी प्रदान की।

आरोपी सुजीत को मुंबई पुलिस को सौंपा गया

डीजीपी बताते हैं कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी सुजीत को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और मुंबई पुलिस ने निर्बाध सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट होकर एक अंतरराज्यीय ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ये सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राज्य की सीमाओं के पार सुरक्षा को मजबूत करता है।

सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 15 गिरफ्तारी

इस हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या 15 हो गई है। दो शूटर्स गुरमेल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज कश्यप (21) घटना के बाद ही पकड़ लिए गए थे। उसके अलावा अन्य आरोपियों में प्रवीण लोनकर, हरीश कुमार निसाद, नितिन गौतम सप्रे, संभाजी किसन पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे, अमित हिसामसिंह कुमार, चेतन दिलीप पारधी और राम फूलचंद कनौजिया शामिल हैं।

Advertisement

बेटे के दफ्तर के बाहर हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई के निर्मल नगर स्थित कार्यालय के पास तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित रूप से शामिल तीन संदिग्ध शूटर एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या करने से पहले स्नैपचैट के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। पूर्व विधायक और एनसीपी नेता सिद्दीकी को मुंबई के निर्मल नगर स्थित उनके कार्यालय के बाहर गोली लगने से सीने में गोली लग गई थी। उन्हें आपातकालीन उपचार के लिए शहर के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 'हर दिन नया नाटक...', केजरीवाल पर हमले के दावों पर बीजेपी नेताओं का पलटवार
 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 09:03 IST