अपडेटेड 12 November 2024 at 12:15 IST
अर्नब गोस्वामी से बोले बाबा रामदेव, 'साधारण पत्रकार को इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा करते पहली बार देखा'
Republic Economics Summit Baba Ramdev: बाबा रामदेव ने अर्नब से कहा कि मैंने पहली बार एक साधारण पत्रकार को इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा करते देखा है।
- भारत
- 2 min read
Republic Economics Summit: रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में भारतीय योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिरकत की। एशिया के सबसे बड़े न्यूज संस्थान के इवेंट में पहुंचते ही बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की तारीफ करते हुए कहा कि अर्नब आप एक योद्धा हैं। मैंने पहली बार एक साधारण पत्रकार को जीवन में इतना बड़ा मुकाम बनाते और इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा करते देखा। मैंने इसे जिंदगी में पहली बार देखा है।
रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट का थीम इस साल 'विकसित भारत' रखा गया है। रिपब्लिक के मंच पर बात करते हुए पतंजलि के सह मालिक स्वामी रामदेव ने कहा कि मेरी डिक्शनरी में आत्म-संदेह जैसा कोई शब्द नहीं है। चुनौतियों के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। हर किसी को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है चाहे वो सरकार हो या इंसान।
जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने बाबा रामदेव से पूछा कि आपको भी चुप कराने की बहुत कोशिशें हुईं, लेकिन आप हार नहीं माने। आपके इस आत्मविश्वास का क्या कारण है। इसका जवाब देते हुए पतंजलि के सह मालिक ने कहा कि मैंने अपने जन्म के बाद से कोई भी अनैतिक कार्य नहीं किया है। मेरे आत्मविश्वास के पीछे यही कारण है।
इंडिया इकोनॉमिक समिट में निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' का आयोजन किया है। ये कार्यक्रम 'विकसित भारत- बुल्सआई' (Viksit Bharat- Bullseye थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य भारत की आर्थिक क्षमता और 2047 तक 50 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य का पता लगाना है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 12:05 IST