अपडेटेड 5 May 2025 at 10:07 IST
'कराची-लाहौर में बनाएंगे अगला गुरुकुल', बढ़ते तनाव के बीच बोले बाबा रामदेव; कहा- युद्ध में 4 दिन नहीं टिक सकता पाकिस्तान
बाबा रामदेव ने कहा कि PoK में हालात खराब हैं, तो वो खुद ही टूटा पड़ा है। भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान चार दिन भी खड़ा नहीं हो सकता।
- भारत
- 2 min read

Baba Ramdev statement: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत की जवाबी कार्रवाई से 'आतंकिस्तान' डरा हुआ है। हमले की घबराहट में पाकिस्तान की ओर से भारत को लगातार गीदड़भभकियां दी जा रही हैं। पड़ोसी मुल्क के खोखले धमकियों पर योगगुरु बाबा रामदेव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भारत के सामने 4 दिन भी पाकिस्तान टिक नहीं पाएगा।
बाबा रामदेव ने इस दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह से आंतरिक कलह चल रही है, वो खुद ही टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अगला गुरुकुल कराची में और लाहौर में भी बनाना पड़ेगा।
खुद ही टूटने वाला है पाकिस्तान- बाबा रामदेव
रविवार (4 मई) को बाबा रामदेव ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित संस्कृति जागरण महोत्सव में शिरकत की थी। इस दौरान जब पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर उनसे सवाल किया गया तो इस पर रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान तो एक नापाक देश वैसे ही है। वो अपने आप टूटने जा रहा है। पख्तून, बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। PoK में हालात खराब हैं, तो वो खुद ही टूटा पड़ा है। वो भारत से लड़ने का सामर्थ्य ही कहां रखता है। भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान चार दिन भी खड़ा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि अब तो मुझे लगता है कि थोड़े ही दिनों में अगला गुरुकुल कराची में और लाहौर में बनाना पड़ेगा। वहीं से हमारी गुरुगुरु संस्कृति प्रारंभ हुई थी। हम अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में बनाएंगे।
Advertisement
‘उसी भाषा में जवाब देंगे, जिसमें…’
इससे पहले बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम घटना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि देश की जनता जैसे चाहती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उसी भाषा में जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अब भारत किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि या सीमा पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा। देश की सीमा की रक्षा मेरी जिम्मेदारी है और जो भी भारत पर आंख उठाएगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 10:07 IST