अपडेटेड 30 June 2025 at 20:02 IST
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को अगर विकसित देश बनाना है तो जातिवाद के जहर खत्म करना होगा। जातिवाद की दीवार तोड़ने के लिए उन्होंने पदयात्रा की बात कही है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'भारत को अगर विकसित देश बनाना है तो भाषावाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर, जब राष्ट्रवाद के लिए हर भारतीय प्रणबद्ध होकर काम करने लगेगा उस दिन भारत भव्य हो जाएगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस बार मैंने प्रण लिया है कि भारत में बढ़ता हुआ जातिवाद सबसे बड़ी कैंसर की बीमारी हैं। कैंसर से ज्यादा खतरनाक भारत को तोड़ने में अगर कोई बीमारी है तो वह जातिवाद की बीमारी है। जातिवाद की बीमारी की दीवार तोड़ने के लिए 7 नवंबर से 16 नवंबर तक हम दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे। बांके बिहारी के क्षेत्र में जाएंगे ब्रिज क्षेत्र को मदिरा और नशा मुक्त करने का प्रण लेंगे।'
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के इटावा में कथावाचक विवाद पर बयान दिया था। रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा था, ‘कई कथावाचक हैं जो 50 लाख रुपए लेते हैं। किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को कथा के लिए अपने घर बुला ले। कोई अंडर टेबल लेगा, आप पता करवा लीजिए धीरेंद्र शास्त्री अंडर टेबल नहीं लेते क्या? कथा वाचने की पता नहीं कितनी कीमत हो गई उनकी, फ्री थोड़े ही है।’
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव के बयान से नया विवाद शुरू हो गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अखिलेश के बयान को हिंदू विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि 'अखिलेश यादव का बयान हिंदू विरोधी है। अगर धीरेंद्र शास्त्री मोटी रकम लेते हैं, तो कैंसर हॉस्पिटल भी तो वही बनाते हैं। अखिलेश यादव एक तरफ शाही इमाम और कट्टरपंथी मुसलमानों के साथ बैठकर इफ्तार पार्टी करते हैं, दूसरी तरफ हिंदू धर्म गुरुओं के खिलाफ बोलते हैं। यूपी चुनाव में इसका परिणाम सामने आएगा।'
वहीं अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि 'इटावा में उन्होंने पंडित और यादवों को लड़ाने का काम किया और खुद एक पंडित जी के घर जाकर भंडारा खा रहे थे। बागेश्वर को उन्होंने इसलिए टारगेट किया, क्योंकि वो सनातन के लिए काम करते हैं। उन्होंने ऊंच-नीच और भेदभाव को दूर किया है। अखिलेश यादव की ये ही दिक्कत है कि बागेश्वर सरकार हिंदुओं को एक कर रहे हैं। आज तक उन्होंने दूसरे किसी धर्म पर ऐसा बयान नहीं दिया, वो सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट करते हैं।'
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 20:02 IST