अपडेटेड 3 February 2024 at 13:47 IST

बाबा बागेश्वर ने सनातन पर लिखी किताब का किया विमोचन, बोले- सनातन एक विशुद्ध विज्ञान है

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म पर लिखी किताब। 'सनातन धर्म क्या है' पुस्तक का हुआ विमोचन।

Follow : Google News Icon  
Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri
बाबा बागेश्वर | Image: ANI

Sanatan Dharma Kya hai Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म पर एक किताब लिखी है। किताब का नाम है 'सनातन धर्म क्या है'। आज इस किताब का विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन के दौरान बाबा बागेश्वर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन एक विशुद्ध ज्ञान है। 

बाबा बागेश्वर ने अपनी किताब के विमोचन के दौरान सनातन को लेकर बातचीत की और एक वाकये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक माता ने रोते हुए बताया कि उनका बेटा किसी और मजहब के साथ जा रहा है और हमारी पूजा को पाखंड बताता है। मैने उस बालक से पूछा कि आप कोई भी धर्म मानो लेकिन मेरा धर्म पाखंड कैसे सिद्ध करो। डेढ दो घंटे बातचीत के बाद उस बालक को बात समझ आई।

किताब लिखने के पीछे का मकसद क्या है?

बाबा बागेश्वर ने बताया कि आखिर इस किताब को लिखने के पीछे का मकसद क्या है। हाल ही में एक फिल्म केरल फाइल्स आई थी। इस फिल्म में धर्मांतरण जैसी घटना को दिखाया गया। इस फिल्म का जिक्र करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि द केरल फाइल्स में भी सनातन को लेकर सवाल उठाया गया है कि क्या है सनातन? हमें लगा कि समय सही है इसी समय पर चोट करारी होगी। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद कोई भी ललकार कर बता सकेगा कि सनातन क्या है। कालांतर में इस पुस्तक को स्कूली बच्चों के बैग तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

2 साल में लिखी गई किताब

जानकारी के अनुसार इस किताब को कोयंबटूर में एकांत में बैठकर लिखा गया है। किताब को लिखने में दो साल का समय लगा है। बता दें, किताब के विमोचन से पहले ही कवर पेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

Advertisement

ज्ञानवापी पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?

ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष को व्यास जी तहखाने में पूजा करने की इजाजत मिल गई। इसे लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा, "ज्ञानवापी में नंदी बाबा निकल पड़े हैं। कोर्ट पर सवाल उठाना सही नहीं है। कोर्ट ने जो आदेश दिया वो सही है। अभी सिर्फ एक आदेश है, अभी ज्ञानवापी पर फैसला नहीं आया है। शंकर जी बस निकलने वाले हैं। अभी काशी मधुरा बाकी है।"

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 13:19 IST