Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 23:32 IST

Ayushman Card: कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें, हो सकेगा मुफ्त इलाज?

Ayushman Card: अगर आपका आयुष्मान भारत कार्ड खो जाए या फिर चोरी हो जाए, तो आप क्या करेंगे? आइए जानते हैं कि कार्ड के खोने पर आपको मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ayushman bharat yojana card
आयुष्मान भारत योजना कार्ड | Image: ANI

देश की मोदी सरकार गरीब परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। इसके तहत बड़ी संख्या में देश के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन अगर आपका आयुष्मान कार्ड गुम हो जाएगा तो आप क्या करेंगे? क्या कार्ड गुम हो जाने के बाद आपका मुफ्त इलाज हो सकता है?

बता दें, अगर आपका कार्ड चोरी हो गया या कहीं खो गया है, तो भी आप मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको मदद के लिए आयुष्मान योजना पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा। वहां पर मित्र हेल्प डेस्क पर जाकर किसी अधिकारी से बात करें। अब आपको उस अधिकारी से अपना मोबाइल नंबर बताना है, जिससे आपका कार्ड रजिस्टर्ड है। आधिकारी आपके मोबाइल नंबर से आपके कार्ड से जुड़े तमाम डिटेल्स वेरिफाई कर लेता है। अगर सबकुछ सही होता है, तो आपको मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड से उठाएं लाभ

सबसे पहले आपको ये जानना है कि आप इस योजना के लाभार्थी श्रेणी में आयते हैं, या नहीं। इसके बाद आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं तो आपका मुफ्त इलाज होगा। ये लाभ सरकार की तरफ से आपको मिलता है। अगर आप आयुष्मान कार्डधारक हैं तो आप सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। हालांकि, जिन अस्पतालों में इस योजना का रजिस्ट्रेश है, या फिर जिन अस्पतालों का खर्च सरकार उठाती है, आपको अपना इलाज भी उन्हीं अस्पतालों में करवाना होगा।

कैसे जानें आप आयुष्मान भारत योजना कार्ड के योग्य हैं या नहीं

  1. कार्ड के लिए अपनी पात्रता जानने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं
  2. अब  आप 'AM I Eligible' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. इसके बाद आपके सामने कुछ कॉलम आएंगे, इसमें आप अपनी डिटेल्स भरें
  4. अब आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाएगा कि आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं।

कैसे बनवाएं अपना आयुष्मान भारत कार्ड?

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं
  • यहां पर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है
  • अधिकारी सबसे पहले आपकी पात्रता चेक करेंगे
  • अगर आप पात्र होंगे तो आपसे संबंधित दस्तावेज लेकर उन्हें वेरिफाई किया जाएगा
  • दस्तावेजों को वेरिफाई करने के बाद अगर सबकुछ सही पाया गया तो आपका आवेदन किया जाएगा
  • आवेदन करने के कुछ समय बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है
  • आयुष्मान कार्ड बनने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसके बाद संबंधित अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: PAN कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना हुआ बेहद आसान, टैक्सपेयर्स को कैसे मिलेगा फायदा?
 

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 23:32 IST