अपडेटेड 1 April 2025 at 22:26 IST
'सनातन धर्म से प्रेम है, फिल्मों में भगवा में नजर...', अयोध्या के धर्म गुरु ने सलमान खान को दिया हिंदू बनने का न्योता
अयोध्या के संत ने सलमान खान को सनातन धर्म अपनाने का न्योता दे दिया है। उन्होंने कहा कि सलमान खान सनातनी से प्रेम करते हैं।
- भारत
- 3 min read
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा 'दबंग' खान अपनी राम मंदिर एडिशन वॉच को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी घड़ी पर मामला भी गरमाया। इस बीच अब अयोध्या के संत ने 'दबंग' खान को सनातन धर्म अपनाने का न्योता दे दिया है।
दरअसल, सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इससे पहले वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी रहे। इसके लिए वह हाल ही में राम मंदिर स्पेशल एडिशन वॉच पहनकर प्रेस मीट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि उन्हें यह घड़ी उनकी मां और बहन ने तोहफे में दी। इस कीमती घड़ी पर अयोध्या मंदिर, भगवान श्री राम और हनुमान जी की तस्वीर बनी हुई है। इसकी कीमत 34 से 35 लाख रुपये बताई गई। ऐसे में जब ये घड़ी पहने सलमान खान की तस्वीर सामने आई तो बवाल मच गया।
सलमान खान को सनातन धर्म से प्रेम- संत
इस बीच अब अयोध्या के संत विष्णु दास महाराज ने सलमान खान को हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण दे डाला है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, 'सलमान खान सनातनी से प्रेम करते हैं। सनातन धर्म में उनकी आस्था, रुचि और प्रेम है। जिस तरह वह भगवान गणेश की मूर्ति को रखते हैं, पूजन करते हैं और अनुष्ठान में शामिल होते हैं। यहां तक कि वह अपनी फिल्मों में भी भगवा रंग में नजर आए हैं। 1995 में आई फिल्म करण-अर्जुन में चंदन लगाए दिखाई दिए। धोती-अचला में दिखे। इससे साबित हो रहा है कि सलमान खान को सनातन धर्म से कितना प्रेम है।'
'निमंत्रण दे रहा हूं कि सनातन धर्म अपना लें'
उन्होंने आगे कहा, ‘इंदौर के महामंडलेश्वर श्री राम गोपाल दास महाराज जी अगर निमंत्रण दे रहे हैं, तो मैं महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज भी उन्हें निमंत्रण दे रहा हूं कि वह सनातन धर्म को अपना लें। क्योंकि सनातन धर्म आदिकाल से है। सनातन धर्म को सलमान खान को अपनाना चाहिए, क्योंकि अन्य धर्म बनते और बिगड़ते हैं। लेकिन सनातन धर्म आदिकाल से है, इसलिए उन्हें सनातन धर्म अपना लेना चाहिए।’
Advertisement
इंदौर से मिला हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण
इससे पहले इंदौर के महामंडलेश्वर श्री राम गोपाल दास महाराज जी बॉलीवुड के दबंग खान को हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा कि 'वो इंदौर के हैं। अगर वो हिंदू धर्म अपनाते हैं तो राजवाड़े पर श्री राम चंद्र जी की फोटो के सामने उनका स्वागत करेंगे। उनकी अगुवाई में एक बड़ा आयोजन भी करेंगे। आप हिंदू धर्म स्वीकार करें। सनातनी बनें। अभी तो हाथ में घड़ी पहनी है, हम गले में भी राम नाम का पटका ओढ़ाएंगे।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 22:24 IST