अपडेटेड 23 January 2024 at 10:52 IST
राम मंदिर में चढ़ावे के लिए पुजारी ने CM योगी की ओर बढ़ाए पैसे लेकिन..., देखें वीडियो हुआ वायरल
राम मंदिर के गर्भगृह से CM योगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में वो एक पुजारी द्वारा दान के लिए दी गई धनराशि को अस्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं।
- भारत
- 2 min read

CM Yogi Donate Own Pocket for Ram Lalla: अयोध्या में भगवान राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का काम 22 जनवरी को पूरा हो गया। सैकड़ों वर्षों सेें राम भक्तों को इस राम मंदिर का इंतजार था। इसके साथ ही रामलला कुटिया से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हो गए। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा हो गई। प्राण प्रतिष्ठा के लिए PM मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) भी गर्भगृह में मौजूद थे। अब गर्भगृह से CM योगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
राम मंदिर के गर्भगृह से CM योगी के वायरल वीडियो में वो एक पुजारी द्वारा दान के लिए दी गई धनराशि को अस्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुजारी को पैसे को लेने से मना कर दिया वो फिर वो खुद की जेब से पैसे निकालकर चढ़ावे में दिया। सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान राम मंदिर में चढ़ावे के लिए अपने पैसे दिए।
गर्भगृह से CM योगी के वायरल वीडियो
अब CM योगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम द्वारा उठाए गए इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है। इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। कोई योगी को सच्चा सनातनी कह रहा है तो कोई राम भक्त।
गर्भगृह में कौन-कौन थे मौजूद
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में मुख्य पंडितों को छोड़कर मात्र 5 लोगों मौजूद रहे। पीएम मोदी के अलावा गर्भगृह में सीएम योगी भी मौजूद रहे। उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत भी मौजूद हैं। उनके अलावा यूपी के राज्यपाल आनंदी बैन पटेल भी मौजूद रहीं। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास भी राम मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहे। सभी
Advertisement
84 सेकेंड के शुभ मुहुर्त के दौरान रामलला की आंखों से पट्टी हटाई गई। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी रामलला की प्रतिमा का पूजन करते ररहे। सांवली सूरत और मोहनी मूरत जैसे ही मूर्ति से आखों के पट्टी हटाई गई गर्भगृह में मौजूद सभी लोग उनके रूप को देखते ही रह गए।
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के पर्यटन पर जोर
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 January 2024 at 10:24 IST