अपडेटेड 15 January 2024 at 17:30 IST

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर बोले श्री श्री रविशंकर- प्राण प्रतिष्ठा की तिथि सही है

Ayodhya Ram Mandir: रिपब्लिक से बात करते हुए आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कि प्राण प्रतिष्ठा के बारे में कहा कि कोई तिथि 100 फीसदी दोष मुक्त नहीं होती।

Follow : Google News Icon  
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar speaks to Republic
आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर | Image: Republic

Ayodhya Ram Mandir : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या से लेकर उज्जैन तक जोरों से तैयारियां चल रही हैं। महाकाल की नगरी में 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद तैयार हो रहा है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है। कई संत और नेता आरोप लगा रहे हैं कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह जल्दबाजी में हो रहा है। अर्नब गोस्वामी से खास बात करते हुए आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि एक दम सही है।

खबर में आगे पढ़ें…

  • प्राण प्रतिष्ठा की तिथि कितनी सही? 
  • प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोले श्री श्री रविशंकर?
  • 22 जनवरी को ही क्यों हो रही प्राण प्रतिष्ठा?

रिपब्लिक से बात करते हुए आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बारे में इतनी चर्चा हो रही है। मैं कहूंगा कि कोई भी ऐसी तिथि नहीं है, जो 100 फीसदी दोष मुक्त हो। 22 जनवरी का दिन फिर भी सही है। जो तिथि निश्चित की गई है, यह एकदम सही है। इसमें इतना बड़ा कोई दोस्त नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे देश में बहुत अच्छी प्रगति होगी।

शंकराचार्य को लेकर दिया बयान

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शंकराचार्य भी नाराजगी जता रहे हैं। इस पर श्री श्री रविशंकर ने कहा कि शंकराचार्य वहां नहीं आना चाहते है। यह उनका अपना मत है। हम उनका सम्मान करते हैं, वो फिर कभी रामलला के दर्शन करने आएंगे। शंकराचार्य जी राम का तिरस्कार नहीं कर सकते, कोई कर ही नहीं सकता। रविशंकर ने कहा कि सब शास्त्रों के हिसाब से चल रहा है। इसमें कोई दोष नहीं है।

Advertisement

22 जनवरी को ही क्यों हो रही प्राण प्रतिष्ठा?

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी, 2024 का दिन चुना गया है, लेकिन इस भव्य समारोह के लिए 22 जनवरी का दिन ही क्यों चुना गया? ये बड़ा सवाल है। यहां खास बात ये है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का अत्यंत शुभ मुहूर्त रहेगा। जो दोपहर 12:29 मिनट से 12:30 मिनट तक रहेगा। इस दिन पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि भी पड़ी रही है। इसके अलावा सुबह के समय नक्षत्र मृगशिरा, योग ब्रह्म और इन्द्र योग भी लगेगा।

ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को ही क्यों हो रही प्राण प्रतिष्ठा? 7 दिनों तक चलेगा विशेष अनुष्ठान, जानें कब क्या होगा

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 January 2024 at 15:41 IST