अपडेटेड 22 April 2024 at 16:54 IST
Chandigarh-Manali Highway पर जाने से बचे, मंडी-पंडोह तक रोजाना 4 घंटे बंद रहेगा, जानें वजह
Chandigarh-Manali Highway will close: अगर आप चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं या इस रूट पर कहीं जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए हैं।
- भारत
- 2 min read

अगर आप चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं या इस रूट पर कहीं जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए हैं, फोरलेन के निर्माण कार्य के चलते चंडीगढ़-मनाली एनएच बिंद्रावणी से पंडोह स्थित ट्रांजिट कैंप तक सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 2 बार बंद किया जाएगा।
चंडीगढ़-मनाली एनएच बिंद्रावणी से पंडोह स्थित ट्रांजिट कैंप तक फोरलेन के निर्माण कार्य के चलते इसे बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके चलते रोजाना 2 बार इस रास्ते पर यातायात बाधित रहेगा और किसी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। हालांकि वैकल्पिक मार्ग वाया कटौला होकर छोटे वाहन कुल्लू की तरफ आ-जा सकते हैं।
इस टाइमिंग तक बंद रहेगा हाईवे
बता दें चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पहले चरण में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी और उसके बाद दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दूसरे चरण में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। फोरलेन के निर्माण कार्य के चलते चंडीगढ़-मनाली एनएच बिंद्रावणी से पंडोह स्थित ट्रांजिट कैंप तक आवाजाही नहीं होगी।
यात्रियों से की गई है अपील
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले सोमवार से शुक्रवार तक दो चरणों में यह हाईवे बंद रहेगा। इस दौरान इस पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके साथ ही सागर चंद्र ने सभी यात्रियों और जनता से आग्रह किया है कि वह इस सूचना को ध्यान में रखते हुए ही सफर का प्लान बनाएं। बता दें कि मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटक अब कुल्लू-मनाली का रुख करने लगे हैं। छुट्टी वाले दिन पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाती है ऐसे में इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल शुक्रवार तक ही सूचना जारी की गई है।
Advertisement
यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के लोरमी में जनसभा को संबोधित किया, कांग्रेस को बताया राम-सनातन विरोधी
नेशनल हाईवे पर जाम न लगने देने की कोशिश
4 घंटे के इस बंद के दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 6 मील और 9 मील से मलबा और हवा में लटकी बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान छोटे वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे, जबकि बड़े वाहन चालकों को नेशनल हाईवे के किनारे पर खड़े होकर हाईवे खुलने का इंतजार करना होगा। जिला प्रशासन और एन.एच.ए.आई द्वारा प्रदेश में अगले महीने से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन को लेकर यह निर्णय लिया गया है ताकि पर्यटन सीजन के दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों का जाम न लगे।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 16:54 IST