अपडेटेड 26 July 2024 at 22:34 IST
सेना की औसत उम्र कम हो, युद्ध के दौरान न हो परेशानी; अग्निपथ योजना पर बोले देवेंद्र फडणवीस
अग्निवीर योजना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है कि सेना में यंग ब्लड लाया जाए।
- भारत
- 3 min read

Agneepath Scheme: अग्निवीर योजना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है कि सेना में यंग ब्लड लाया जाए।अगर हमारी सेना की औसत आयु दुनिया की सेनाओं की औसत आयु से ज्यादा होगी तो युद्ध के दौरान हमें परेशानी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अग्निपथ योजना शुरू की गई है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अग्निवीरों का सम्मान हो, उन्हें हर तरह की सुविधा मिले, भविष्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, ये सारे प्रावधान इस योजना में किए गए हैं, लेकिन विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैलाता है।
CISF-BSF में मिलेगा 10% आरक्षण
कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने भी पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों को उम्र में भी छूट मिलेगी। CISF ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू होने वाला है। CISF प्रमुख ने कहा कि भविष्य में कांस्टेबलों की सभी नियुक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिजिकल और उम्र में भी छूट दी जाएगी। पहले साल उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी और अगले साल में तीन साल की छूट होगी।
Advertisement
क्या है अग्निवीर?
आपको बता दें कि जून 2022 में सरकार ने तीनों सेवाओं की आयु प्रोफाइल में कमी लाने के उद्देश्य से कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की। अग्निपथ पहल को चार साल की अवधि के लिए भारतीय सशस्त्र बलों में सैनिकों, वायुसैनिकों और नाविकों सहित गैर-कमीशन कर्मियों को भर्ती करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Advertisement
इस अवधि के पूरा होने पर इन भर्तियों में से 25% तक, जिन्हें 'अग्निवीर' के नाम से जाना जाता है, को योग्यता और संगठन की जरूरतों के आधार पर अतिरिक्त 15 वर्षों के लिए स्थायी कमीशन के आधार पर सेवाओं में जाने का अवसर मिलता है। 17.5 से 23 वर्ष की आयु के व्यक्ति आवेदन करने के पात्र हैं। ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, अग्निपथ ने भारतीय वायु सेना और नौसेना में महिलाओं की भर्ती की सुविधा प्रदान की है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 22:34 IST