अपडेटेड 14 June 2024 at 16:25 IST
Pakistan के हसन अली के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भी की Reasi Terror Attack की निंदा, क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले को लेकर देश ही नहीं दुनियाभर में रोष है। पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भी इसकी निंदा की है।
- भारत
- 3 min read

Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले (Reasi Terror Attack) में हुए आतंकी हमले को लेकर देश ही नहीं दुनियाभर में रोष है। श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जा रही है। इस हमले में कई श्रद्धालू मारे गए, इसलिए नेता से लेकर फिल्म अभिनेता तक हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है और अब खिलाड़ियों (Players) की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार क्रिकेटर हसन अली (Hassan Ali) के बाद अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक दिग्ग्ज खिलाड़ी का रियासी आतंकी हमले (Reasi Terror Attack) पर रिएक्शन आया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस खिलाड़ी ने श्रद्धालुओं पर कायराना हमले की निंदा की है। ये खिलाड़ी कौन है और उसने क्या कहा है? आइए आपको बताते हैं।
रियासी हमले पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का पोस्ट
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए इस आतंकी हमले पर जिस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने प्रतिक्रिया दी है, वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) हैं। ट्रेविस हेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रियासी आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। हेड ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा-
Advertisement
ऑल आइस ऑन वैष्णो देवी अटैक।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक नहीं दो पोस्ट किए हैं। दूसरे पोस्ट में लिखा-
ऑल आइस ऑन रियासी।
बता दें कि रविवार, 9 जून को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले (Reasi District) में माता वेष्णो देवी से दर्शन करके वापस आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया था और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं, जिससे बस खाई में गिर गई और तीन महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई और बाकी 33 लोग घायल हो गए।
Advertisement
हसन अली ने भी किया था पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड से पहले पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार क्रिकेटर हसन अली (Hassan Ali) ने दिलेरी दिखाते हुए श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने बढ़ी हिम्मत दिखाते हुए इस आतंकी हमले को लेकर पोस्ट शेयर किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले की जिम्मेदारी POK में एक्टिव आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है, लेकिन हमेशा की तरह पाकिस्तान इस बात को कभी नहीं मानेगा कि जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी हमले होते हैं, उसके पीछे पाकिस्तान की सेना और ISI का हाथ है, लेकिन हसन अली ने पाकिस्तानी क्रिकेटर होते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है, जो पाकिस्तान के लिए करारे तमाचे से कम नहीं है।
T20 वर्ल्ड कप खेल ट्रेविड हेड
बता दें कि ट्रेविस हेड इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के साथ वेस्टइंडीज (West Indies) में हैं और T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेल रहे हैं। उनकी टीम टूर्नामेंट के सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इतना नहीं फैंस को 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। ट्रेविड हेड की भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनका IPL 2024 सीजन बहुत शानदार रहा था। ट्रेविस हेड ने बल्ले के साथ ऐसा कोहराम मचाया था कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 14 June 2024 at 16:21 IST