Published 11:34 IST, September 13th 2024
कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के मामले में NIA ने पंजाब में मारे छापे
Attack on Indian High Commission in Canada case: कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हमले के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने पंजाब में कई जगहों पर छापे मारे हैं।
Attack on Indian High Commission in Canada case: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए ने इस संबंध में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि एनआईए पंजाब में छापे मार रही है।
मामला कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित है।
एनआईए की प्राथमिकी के अनुसार, ‘‘इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए और उच्चायोग की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगा दिया तथा उच्चायोग भवन के अंदर दो ग्रेनेड फेंके।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:34 IST, September 13th 2024