sb.scorecardresearch

Published 13:01 IST, October 1st 2024

VIRAL: पुल पर फंसी ट्रेन... जान की बाजी लगाकर नीचे उतरा लोको पायलट और फिर... दिल जीत रहा VIDEO

असम में एक लोको पायलट ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुल पर फंसी ट्रेन को ठीक करने के लिए इंजन से 21वीं बोगी तक पहुंच गए। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

Viral Video: असम में रेलवे के एक लोको पायलट ने ऐसा काम कर दिखाया कि हर तरफ उसकी वाहवाही हो रहा है। बिज्र पर अचानक रूकी ट्रेन को ठीक करने के लिए ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह भी नहीं की है। जान जोखिम में डालकर लोको पायलट इंजन से 21वीं बोगी तक पहुंचा गया। अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग ड्राइवर की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक वीडियो असम का है और घटना 26 सितंबर की है। असम में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर ब्रिज पर ट्रेन खराब हो गई। 15657 अप ब्रह्मपुत्र मेल बिजनी और पतिलादाह के बीच बिज्र नंबर 456 पर रूक गई। ट्रेन को लोको पायलट आर के रंजन और असिस्टेंट लोको पायलट रामजी कुमार लेकर जा रहे थे। ट्रेन पुल पर ऐसी जगह रूक की गई कि वहां जाने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में रामजी कुमार अपनी जान की परवाह किए बिना इंजन से 21वीं बोगी तक पहुंचे।

सोशल मीडिया पर लोको पायलट का वीडियो वायरल

असिस्टेंट लोको पायलट ने एयर लीक की समस्या को ठीक किया इसके बाद ट्रेन आगे जा सकी। अब उनके साहस की हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आर कुमार को इंजन से बोगी की तरफ आते देखा जा सकता है। ब्रीज के खंभों के सहारे वो बोगी तक पहुंंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। पूल के नीचे ब्रह्मपुत्र नदी है। वीडियो देखकर रेल कर्मचारियों को भी गर्व हो रहा है।

इंजन से 21वीं बोगी तक पहुंचा पायलट

ब्रिज पर ट्रेन रूकने  के बाद बिना लीकेज ठीक किए आगे बढ़ाना मुश्किल था। ऐसे में असिस्टेंट लोको पायलट रामजी कुमार आगो आए और वह ट्रेन से पुल पर उतरे। ब्रीज के खंभों के सहारे वह उस जगह पहुंचे जहां समस्या थी। लीकेज ठीक करने के बाद आराम से वह ट्रेन पर चढ़ गये और ट्रेन अपनी मंजिल की ओर बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मथुरा में करंट लगने से जिंदा जला युवक, पलभर में जिंदगी खत्म

Updated 13:01 IST, October 1st 2024