अपडेटेड 20 December 2025 at 10:23 IST

BREAKING: असम में बड़ा ट्रेन हादसा, जंगली हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस; इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतरे

असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जंगली हाथियों के झुंड से सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस टकरा गई। हादसे के बाद इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

Follow : Google News Icon  
 Train Accident in Assam
Train Accident in Assam | Image: AI/Republic

असम के होजाई जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जंगली हाथियों के झुंड से सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस टकरा गई। हाथियों से टक्कर के बाद ट्रेन के इंजन और पांच डिब्बे बेपटरी हो गए। वहीं, हादसे में 7 हाथियों की भी मौत हो गई।

शनिवार तड़के असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। एक वन अधिकारी ने हाथियों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में पांच डिब्बे और ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया,

हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 02.17 बजे, एन.एफ. रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के तहत जमुनामुख-कामपुर सेक्शन में, ट्रेन नंबर 20507 DN सैरांग - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकरा गई, जिससे लोकोमोटिव और ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

सात हाथियों की मौत

कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। मरम्मत का काम पूरा हो गया है और कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं, नागांव डिवीजन के वन अधिकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 20507 DN सैरांग - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से सात हाथियों की मौत हो गई।

Advertisement

इंजन समेत पांच डिब्बे बेपटरी 

रेलवे की ओर से बताया गया है कि हादसे में किसी यात्री के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। डिविजनल हेडक्वार्टर के अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनें मौके पर पहुंच गई हैं। हादसा गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर हुआ। पटरी पर हाथियों के शरीर के टुकडे़े बिखरने और ट्रेन के डिब्बे के बेपटरी होने के कारण रूट पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज बंगाल और असम को देंगे करोड़ों की सौगात

 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 09:41 IST