अपडेटेड 15 November 2024 at 14:46 IST

असम ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला, CBI ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम में 2,200 करोड़ रुपये के ‘आनलाइन ट्रेडिंग’ घोटाले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
CBI searches home of BJP MLA; residence of many former municipality chairman
CBI ने आरोपी को गिरफ्तार किया | Image: PTI/Representative Image

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम में 2,200 करोड़ रुपये के ‘आनलाइन ट्रेडिंग’ घोटाले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि आरोपी गोपाल पॉल को ‘एजेआरएस मार्केटिंग’ मामले के सिलसिले में सिलीगुड़ी में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। यह मामला घोटाले से संबंधित 41 मामलों में से एक है जिनकी एजेंसी जांच कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई ने असम सरकार की सिफारिश के बाद राज्य में विभिन्न अनियमित जमा योजनाओं से संबंधित 41 मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है।’’ पूर्व में इस मामले की जांच करते हुए असम पुलिस ने इसके मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि पॉल तब भी फरार था।

एजेंसी ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में राज्य पुलिस से मामले अपने हाथ में ले लिए थे। बयान में कहा गया है कि सीबीआई ने पांच राज्यों में 92 स्थानों पर नए सिरे से छापेमारी की और तलाशियों में 24 मोबाइल फोन, 18 कंप्यूटर, सात ‘हार्ड ड्राइव’ तथा 11 लैपटॉप जब्त किए गए।

एजेंसी ने उन जमाकर्ताओं के विवरण वाले ‘डेटाबेस’ का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है जिन्हें धोखा देकर अनियमित जमा योजनाओं में निवेश करने के लिए राजी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एजेआरएस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़े एक विशेष मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही फरार एक मुख्य आरोपी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे सिलीगुड़ी में एक ठिकाने से पकड़ लिया जहां से अपराध सिद्ध करने वाले साक्ष्य भी बरामद किए गए।’’

Advertisement

राज्य में ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग’ घोटाला अगस्त के अंतिम सप्ताह में तब प्रकाश में आया था, जब 29 वर्षीय दीपांकर बर्मन की कंपनी में भारी मात्रा में धन लगाने वाले निवेशकों ने उन्हें धन वापस नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। बर्मन का कार्यालय 21 अगस्त से बंद है। राज्य पुलिस ने बर्मन, बिशाल फुकन, अभिनेत्री सुमी बोरा और उनके पति समेत अन्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अब तक करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 14:46 IST