sb.scorecardresearch

Published 14:48 IST, October 14th 2024

Assam: 4 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार

असम में गुवाहाटी के उपनगरीय इलाके में सोमवार को एक ट्रक से करीब चार करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई और इस सिलसिले में असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her
Assam news in hindi Heroin worth Rs 4 crore seized police arrested one | Image: PTI

असम में गुवाहाटी के उपनगरीय इलाके में सोमवार को एक ट्रक से करीब चार करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई और इस सिलसिले में असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नागालैंड से गुवाहाटी की ओर मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जोराबाट के निकट अभियान चलाया और ट्रक को रोका।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि…

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने 537.2 ग्राम हेरोइन से भरे साबुन के 45 डिब्बे बरामद किए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि ट्रक चला रहे मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Uttar Pradesh: पटाखे फोड़ने को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा,एक व्यक्ति की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:48 IST, October 14th 2024