अपडेटेड 4 September 2024 at 14:46 IST
असम: 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा गया- मुख्यमंत्री शर्मा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा चार महिलाओं सहित पांच बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार को असम के करीमगंज जिले से पकड़ लिया गया और वापस भेज दिया गया।
- भारत
- 1 min read

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि चार महिलाओं सहित पांच बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार को असम के करीमगंज जिले से पकड़ लिया गया और वापस भेज दिया गया। उन्हें पड़ोसी राज्य त्रिपुरा से करीमगंज में प्रवेश करने की कोशिश करते समय असम पुलिस ने पकड़ लिया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया…
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे असम पुलिस के कर्मी भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए सतर्क हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अफरोजा जहीरुल सरदार, टुम्पा हक, रिदोय एसके, अखी एसके और लखीपुर अख्तर, इन बांग्लादेशी नागरिकों को तड़के पकड़ लिया गया और वापस भेज दिया गया।’’
बांग्लादेश में हाल में हुई अशांति के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक जी. पी. सिंह ने कहा कि असम पुलिस भी सीमा पर सतर्कता बनाए हुए है ताकि किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 4 September 2024 at 14:45 IST