sb.scorecardresearch

Published 17:00 IST, October 5th 2024

असम की नवीन योजनाओं को अन्य राज्यों द्वारा अपनाया जा रहा है : हिमंत विश्व शर्मा

CM हिमंंता ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगले चार-पांच वर्षों में देश के अन्य राज्य भी इस अवधारणा को अपना लेंगे, हालांकि वे इसे अलग-अलग नाम देंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Himanta Biswa Sarma
Himanta Biswa Sarma | Image: X/himantabiswa

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद, असम अन्य राज्यों को रास्ता दिखा रहा है जो यहां भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न नवीन योजनाओं को अपना रहे हैं।

यहां कामरूप (महानगर) जिले के अंतर्गत तीन सह-जिलों के गठन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सह-जिलों की अवधारणा को क्रियान्वित करने वाला पहला राज्य है, जो प्रशासन को लोगों के दरवाजे तक ले जाकर जमीनी स्तर पर शासन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अगले चार-पांच वर्षों में देश के अन्य राज्य भी इस अवधारणा को अपना लेंगे, हालांकि वे इसे अलग-अलग नाम देंगे।”

हमने कई ऐतिहासिक योजनाएं अपनायी हैं जो अन्य राज्यों को प्रेरित कर रही - CM हिमंता

शर्मा ने कहा कि इससे पहले असम का प्रशासनिक तंत्र पश्चिम बंगाल और अन्य विकसित राज्यों की तर्ज पर था क्योंकि ब्रिटिश इस क्षेत्र पर एक ही प्रशासनिक इकाई के रूप में शासन करते थे, लेकिन “अब हमने कई ऐतिहासिक योजनाएं अपनायी हैं जो अन्य राज्यों को प्रेरित कर रही हैं।”

उन्होंने बताया कि महिला लाभार्थियों के लिए ‘ओरुनोडोई’ जैसी योजनाओं और शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल ने अन्य राज्यों के बीच रुचि पैदा की है और कई प्रतिनिधिमंडल इन्हें विस्तार से समझने के लिए असम आ रहे हैं, ताकि इन्हें उनके राज्यों में अपनाया जा सके।

उन्होंने कहा, “सह-जिले प्रशासन के केंद्र होंगे जो लोगों को परेशानी मुक्त तरीके से सरकारी सेवाएं प्रदान करेंगे और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करेंगे।”

उन्होंने कहा कि वर्तमान में असम में 35 जिले हैं और लोग नियमित रूप से अधिक जिलों और उप-मंडलों के निर्माण की मांग करते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइन का सिस्टम फेल, देशभर में गड़बड़ी; पैसेंजर्स की लाइन लगीं

Updated 17:00 IST, October 5th 2024