Published 23:13 IST, September 12th 2024
Assam: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर भीड़ का हमला, पुलिस ने चलाई गोलियां
असम के कामरूप (महानगर) जिले में कथित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने हमला किया। ऐसे में लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी।
Assam News: असम के कामरूप (महानगर) जिले में कथित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने हमला किया और इस दौरान हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोनापुर अंचल कार्यालय और पुलिस की एक टीम जिले के कोचुटोली गांव में ग्रामीणों से भूमि खाली कराने गई थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को पहले भी यहां से हटाया गया था, लेकिन वे यहां फिर आ गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अधिकारियों और पुलिस पर धारदार हथियारों, लाठियों और पत्थरों से हमला किया, जिसमें एक मजिस्ट्रेट और 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले में एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। जवाब में पुलिस ने हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:13 IST, September 12th 2024