sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:32 IST, February 4th 2025

बांग्लादेशी घुसपैठिए पर बोले असम CM, कहा- अवैध रूप से की भारत में घुसने की कोशिश

सीएम शर्मा ने कहा कि असम पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य के श्रीभूमि जिले में पकड़ा।

Follow: Google News Icon
  • share
Assam CM Himanta Biswa Sarma
Assam CM Himanta Biswa Sarma | Image: ANI

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि असम पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य के श्रीभूमि जिले में पकड़ा और उन्हें पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी भी घुसपैठिए को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। श्रीभूमि पुलिस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया।'' घुसपैठियों की पहचान मुहीदा बीबी और मोहम्मद कौसर के रूप में हुई है।

विश्व शर्मा ने कहा, ‘हम असम में किसी भी घुसपैठिए को प्रवेश करने नहीं देंगे!’ पिछले साल पड़ोसी देश में अशांति भड़कने के बाद से पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अब तक असम में 220 से अधिक घुसपैठियों को पकड़ा गया है और वापस भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - Narmada Jayanti 2025 Muhurat: नर्मदा जयंती आज, नोट करें पूजा का मुहूर्त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 16:32 IST, February 4th 2025