अपडेटेड 16 February 2025 at 21:21 IST

हो सकता है कि गौरव को फंसाया गया, मुझे उनसे सहानुभूति है: सीएम हिमंत विश्व शर्मा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि विपक्षी नेता को एक बड़ी ‘‘भारत विरोधी’’ साजिश के तहत ‘‘फंसाया या ब्लैकमेल’’ किया गया हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
assam cm Himanta Biswa Sarma
assam cm Himanta Biswa Sarma | Image: ANI

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी से जुड़े विवाद को लेकर गोगोई के खिलाफ अपना रुख नरम करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि विपक्षी नेता को एक बड़ी ‘‘भारत विरोधी’’ साजिश के तहत ‘‘फंसाया या ब्लैकमेल’’ किया गया हो सकता है।

शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में गोगोई के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि नए सबूत सामने आने के बाद यह मामला राजनीति से आगे निकल गया है और अब यह पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

इससे पहले, गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न से जुड़े विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कानूनी कदम उठाने की योजना का स्वागत करते हुए शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार भी कानूनी कार्यवाही शुरू कर रही है।

शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने एक सांसद के बारे में इस विषय पर चर्चा शुरू की थी, लेकिन अब यह बहुत उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह अब गौरव गोगोई से संबंधित नहीं है। अब हमारे पास इस बात के सबूत या जानकारी है कि इसके पीछे भारत विरोधी ताकत सक्रिय रूप से काम कर रही है। हम आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर फैसला करेंगे।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अब ऐसा लग रहा है कि गौरव गोगोई पूरी व्यवस्था में सिर्फ़ एक अभिनेता हैं, वह निर्देशक नहीं हैं। हो सकता है कि उन्हें अनजाने में फंसाया गया हो। इसलिए हम इस मामले की सहानुभूतिपूर्ण नजरिए से जांच कराएंगे। हम इस समय उन पर आरोप नहीं लगाना चाहते।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘जिस तरह से लंदन, अमेरिका और इस्लामाबाद इसमें शामिल हैं, हो सकता है उन्हें ब्लैकमेल किया गया हो? इसलिए, पूरे विषय की गंभीर गहन जांच की आवश्यकता है।’’

Advertisement

गोगोई द्वारा फेसबुक पर कोलबर्न को लिखे गए पत्र और उनके द्वारा पारंपरिक असमिया पोशाक पहनकर बिहू गीत गाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटक भी बिहू गीत गाएंगे, यदि उन्हें मेखला-चादोर (महिलाओं की पारंपरिक पोशाक) पहनाई जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गोगोई से सहानुभूति है। किसी ने उन्हें फंसाया होगा। शुरू में मुझे लगा कि शायद उन्होंने ही यह किया है। लेकिन जब मुझे पूरी तस्वीर पता चली, जिसमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं, तो मुझे सहानुभूति हुई।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की असम इकाई के प्रमुख भूपेन बोरा को भी सभी दस्तावेज सौंपूंगा, ताकि वह स्वयं तथ्यों की पुष्टि कर सकें। शायद, कांग्रेस को पूरी तस्वीर का पता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मामले की जांच होगी, तो मैं बोरा को एक पत्र लिखकर उन्हें मामले की पृष्ठभूमि और मामले को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले के पीछे के कारणों के बारे में बताऊंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो पत्र प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को दूंगा, वह कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और बोरा को भी दिया जाएगा। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।’’

शर्मा ने कोलबर्न की नागरिकता का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह इस मुद्दे पर गोगोई पर निशाना साधा था और ‘‘पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तानी दूतावास में ले जाने, तथा पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने’’ के आरोपों के बारे में जवाब मांगा था।

शर्मा ने यह भी आरोप लगाया था कि गोगोई ने ब्रिटिश नागरिक से विवाह के बाद संसद में संवेदनशील रक्षा मामलों पर सवाल उठाए थे, जिसे विपक्षी नेता ने ‘‘झूठा आरोप’’ करार दिया।

शर्मा ने बिना विस्तार से बताए दावा किया कि गोगोई के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी कई चीजों का विरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत बातें नहीं कहना चाहता, लेकिन गोगोई ने एक साक्षात्कार में इस व्यवस्था का विरोध किया था। वह एक वरिष्ठ राजनेता थे और बहुत सी चीजों को समझते थे। मुझे लगता है कि हमें पूरे विषय के निहितार्थों को देखना चाहिए।’’

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा असम के विदेशियों के मुद्दे पर ट्वीट करने का क्या मतलब था? और उस ट्वीट को असम के व्यक्ति से जोड़ने का क्या तर्क था? जब मैंने उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया, तो पाया कि वह आईएसआई से जुड़ा एक महत्वपूर्ण शख्स है।’’

एक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक के साथ गोगोई की तस्वीर का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि गोगोई ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी दूतावास गए थे, जबकि उनके समर्थकों ने दावा किया है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है।

इससे पूर्व शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के एक पोस्ट का जवाब दिया और विपक्षी पार्टी को "2014 के बाद से मिली अपमानजनक हार" की याद दिलाई। रमेश ने अपने पोस्ट में 2026 की शुरुआत में होने वाले असम विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि करीब 12 महीनों में राज्य के लोग उन्हें (शर्मा) पूर्व मुख्यमंत्री बना देंगे और उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठा देंगे।

शर्मा ने जवाब दिया, ‘‘पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला असम की जनता करेगी, आप नहीं। मैं आपको 2014 के बाद से कांग्रेस को मिली अपमानजनक हार की याद नहीं दिलाना चाहता।’’

शर्मा ने गोगोई पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस सांसद की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के साथ संबंधों के सिलसिले में मामला दर्ज किया जा सकता है और उसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।

इन आरोपों पर जवाब देते हुए रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री और भाजपा ने मेरे सहयोगी गौरव गोगोई को निशाना बनाकर दुष्प्रचार अभियान शुरू किया है। यह सरासर चरित्र हनन का प्रयास है। तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।’’

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 21:21 IST