अपडेटेड 17 May 2025 at 07:18 IST
वजीर-ए-आजम भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलों से...रात 2.30 बजे जनरल मुनीर का आया फोन, PAK पीएम ने पहली बार सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी
PAK पीएम ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर की कहानी पाकिस्तान में सुनाई है, उन्होंने बताया कि रात 2.30 बजे मुनीर ने उन्हें फोनकर हमले की जानकारी दी थी।
- भारत
- 4 min read

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिकार मान ही लिया कि भारत ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों से उसके कई ठिकानों पर हमला किया था। शरीफ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं और सबके सामने यह कबूलनामा किया। जिसमें कहा कि जनरल मुनीर ने उन्हें सुरक्षित फोन लाइन के जरिए हमलों की खबर देकर आधी रात को जगाया था।
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमला का जवाब पाकिस्तान को जिस तरीके से दिया उसकी चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर खूब धोया। उसके कई एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर नेस्तानाबूद कर दिया। सेना ने इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। पहले तो पाकिस्तान के PM ने इन हमलों को दुनिया से छिपाने की कोशिश की। मगर अब खुद अपनी जुबानी हमले की कहानी सुनाई है और बताया है कि भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर बेलेस्टिक मिसाइल से धमाके किए थे।
रात 2:30 बजे मुनीर ने मुझे कॉल किया था-शरीफ
शहबाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में कहा, 9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया है।
अमित मालवीय ने शेयर किया शरीफ के कबूलनामा के सबूत
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक क्लिप साझा की, जिसमें वे पाकिस्तानी क्षेत्र में कई एयरबेस पर भारत के हमलों को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, शरीफ ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस और कई अन्य स्थानों पर बमबारी की है। यह खुलासा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बताता है। भारतीय सेना ने 7-8 मई की रात को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जब उसने अपने क्षेत्र और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के अंदर कई आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और कई आतंकी ढांचे को धूल में मिला दिया।
Advertisement
अपने सैनिकों के सामने हार को किया स्वाकार
दरअसल, पाकिस्तानी भारत की कॉपी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। भले इसमें उसकी इंटरनेशनल बेइज्जती हो रही है, मगर वो पिछे नहीं हटता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की शौर्य को हर तरफ सम्मानित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक सेना के बीच में जाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। अब पाकिस्तान भी इस दर्ज पर अपने सैनिकों को सम्मानित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, भले ही उसके सैनिक भारत से मुंह की खाई हो मगर उन्हें धन्यवाद दिया जा रहा है।
पाकिस्तानी सेना के सम्मान में गुरुवार को ‘यौम-ए-तशक्कुर’ यानी धन्यवाद दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारत के हमलों के दौरान लड़ने वाले सैनिकों के प्रति अभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सबके सामने कबूलनामा किया कि 9-10 मई के रात को भारत ने पाकिस्तान पर कई बेलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था और सेना प्रमुख मुनीर ने रात 2.30 बजे फोन कर इन हमलों की जानकारी दी थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 07:10 IST