अपडेटेड 28 June 2024 at 22:53 IST

आशा भोसले की बायोग्राफी 'स्वरस्वामिनी' की लॉन्चिंग, मोहन भागवत रहे मौजूद; सोनू निगम ने छोए चरण

आशा भोसले की बायोग्राफी स्वरस्वामिनी आशा लॉन्च की गई, कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत कई और लोग शामिल हुए। सोनू निगम ने चरण धोकर सम्मान दिया।

Follow : Google News Icon  
Asha Bhosle biography Swarswamini
आशा भोसले की बायोग्राफी स्वरस्वामिनी लॉन्च | Image: ANI

Asha Bhosle Biography Swarswamini: मुंबई में मशहूर गायिका आशा भोसले की बायोग्राफी 'स्वरस्वामिनी आशा' आज (शुक्रवार) लॉन्च की गई। कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत कई और लोग शामिल हुए। इस मौके पर गायक सोनू निगम ने आशा भोसले की पैर धोए। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मंगेशकर परिवार की गायकी भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का भी संदेश देती है।

आशा भोसले की बायोग्राफी की लॉन्चिंग पर अभिनेता जैकी श्रॉफ भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आशा भोसले के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिनेता ने खास अवसर पर गायिका को गमला भेट किया। गायक सोनू निगम भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। माथे पर तिलक लगाए, पीले रंग के कुर्ते में सोनू निगम ने शिरकत की। 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया संबोधित

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, 'मंगेशकर परिवार की गायकी भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का भी संदेश देती है। 90 साल की हुईं दिग्गज गायिका आशा भोसले पर आधारित पुस्तक स्वरस्वामिनी आशा के विमोचन के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने यह भी कहा कि गायकी का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि यह भी है कि इसका समाज पर लाभकारी प्रभाव पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं मंगेशकर परिवार से मिलने से पहले से ही उसका सम्मान करता हूं। उनकी गायकी भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का भी संदेश देती है।'

यह भी पढ़ें : बारिश से दिल्ली बनी दरिया तो भड़के सांसद मनोज तिवारी, कहा- निकम्मेपन की हद है, सरकार को 2 साल से...

Advertisement

सोनू निगम ने धोए आशा भोसले के चरण

बुक लॉन्च के अवसर पर सोनू निगम ने भी संबोधित किया, उन्होंने कहा- 'देवी मां प्रणाम, मैं बिल्कुल कुछ नहीं कहना चाहता था। लेकिन मुझे कहा गया है तो मैं यही कहूंगा कि आज सीखने के लिए बहुत से साधन हैं। लेकिन, जब सीखने के लिए कुछ नहीं था तो लता जी और आशा जी थीं। इन्होंने पूरी दुनिया को गाना सिखाया है। जो आपसे सीख सके उनके लिए धन्यवाद। जो सीख रहे हैं उनके लिए धन्यवाद। जो आपसे सीखकर जान गए कि आप जैसा नहीं सीख सकते, उनके लिए भी धन्यवाद। मैं सनातन धर्म की तरफ से आपको सम्मान देना चाहूंगा'। इसके बाद सोनू निगम ने आशा भोसले के चरण धोकर सम्मान दिया।

यह भी पढ़ें : Monsoon in India: भारत भर में मौसम का कहर तेज, पहाड़ों में बादल फटने शुरू; इन राज्यों में भारी बारिश

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 22:40 IST