sb.scorecardresearch

Published 20:49 IST, August 27th 2024

आसाराम को इलाज के लिए पुणे ले जाया गया, इस गंभीर बीमारी का है शिकार; 11 साल बाद आया जेल से बाहर

आसाराम को राजस्थान उच्च न्यायालय ने दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी।

Follow: Google News Icon
  • share
 Devotees of Asaram Bapu Assault His Lawyers on High Court Premises in Jodhpur, Arrested
आसाराम को इलाज के लिए पुणे ले जाया गया | Image: PTI

जोधपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को मंगलवार को इलाज के लिए पुणे भेज दिया गया। आसाराम एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में सजा काट रहा है। आसाराम को राजस्थान उच्च न्यायालय ने दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी।

पुलिस ने बताया कि सितंबर 2013 में गिरफ्तार किए गए आसाराम (83) का हृदय संबंधी बीमारी के लिए पुणे के माधवबाग अस्पताल में सात दिनों तक उपचार किया जाएगा। आसाराम अपराह्न 2:20 बजे इंडिगो की उड़ान से मुंबई के लिए रवाना हुआ और उसके साथ जोधपुर के पुलिस अधिकारी और दो अटेंडेंट भी थे। पहले ऐसी खबरें थीं कि आसाराम एयर एंबुलेंस से रवाना होगा।

आयुर्वेदिक अस्पताल में होगा इलाज 

थाना प्रभारी (एयरपोर्ट पुलिस थाना) हनुमान सिंह ने बताया कि आसाराम की रवानगी को देखते हुए हवाई अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सिंह ने बताया, "हमने सुनिश्चित किया कि आसाराम के आगमन और विमान में सवार होने के समय यात्रियों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति हवाई अड्डे में प्रवेश न कर सके। केवल उन्हीं लोगों को हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति दी गई, जिन्हें उसी विमान में सवार होना था।"

उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को आसाराम को पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के आयुर्वेदिक अस्पताल में सात दिनों तक इलाज कराने की अनुमति दी थी। आसाराम को पैरोल देते समय उच्च न्यायालय ने कुछ शर्तें रखी थीं, जिसमें यह भी शामिल था कि उसके साथ चार पुलिसकर्मी यात्रा करेंगे। साथ ही आसाराम को अपने साथ दो अटेंडेंट रखने की भी अनुमति दी गई थी। आसाराम को पुणे में एक निजी कॉटेज में रखा जाएगा और इलाज और आने-जाने का पूरा खर्च तथा पुलिस व्यवस्था पर होने वाला खर्च भी उसे ही वहन करना होगा।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी करेंगे शादी? कश्मीर में छात्राओं से चर्चा करते हुए बता दिया सबकुछ; कहा- 'आपको बुलाऊंगा' 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:49 IST, August 27th 2024