अपडेटेड 2 April 2025 at 13:51 IST

मुस्‍लिमों पर वक्फ बिल जबरन थोपा तो दिल्‍ली में...असदुद्दीन ओवैसी के नेता ने ‘शाहीनबाग’ वाला इशारा कर किसे दी खुली धमकी?

शोएब जमई ने बुधवार को एक्स लिखा, ‘अगर वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे।

Follow : Google News Icon  
AIMIM chief Asaduddin Owaisi
AIMIM chief Asaduddin Owaisi | Image: Video Grab

संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश कर दिया। अब इसपर चर्चा होगी। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने देशव्‍यापी आंदोलन शुरू करने की बात कही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा है कि यदि बिल को जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश हुई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। इशारों इशारों में उन्‍होंने शाहीनबाग वाली बात याद दिलाई और कहा कि आंदोलन वहीं से शुरू होगा जहां खत्म हुआ था। शोएब जमई ने कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

शोएब जमई ने बुधवार को एक्स लिखा, ‘अगर वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे। ‘पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी।’ हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यको को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

शाहीनबाग की तरफ किया इशारा

जुमई ने अपने बयान में कहा, 'जहां से आंदोलन खत्म हुआ था, वहीं से शुरू करेंगे।' उनके इस बयान को शाहीनबाग की ओर इशारा समझा जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में लंबे समय तक आंदोलन चला था। यहां सैकड़ों महिलाएं एक साल से अधिक समय तक धरने पर बैठी रही थीं।

Advertisement

इन पार्टियों ने जारी किया है अपने सांसदों को व्‍हिप

दोनों सदनों में प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए आठ-आठ घंटे आवंटित किए गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद चार सबसे बड़े घटकों- तेलुगुदेशम पार्टी (TDP), जनता दल-यूनाइटेड (JDU), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है।

Advertisement

बिल पर संसद में एनडीए की तरफ से कौन-कौन बोलेगा

  1. रविशंकर प्रसाद
  2. अनुराग ठाकुर
  3. संबित पत्रा
  4. जगदंबिका पाल
  5. पी पी चौधरी
  6. निशिकांत दुबे
  7. जस्टिस अभिजीत गांगुली
  8. स्मिता उदय वाघ
  9. कमलजीत सहरावत
  10. तेजस्वी सूर्या

सबसे बड़ी ईदी है- वक्फ संशोधन विधेयक को मोहसिन रजा ने बताया सबसे बड़ी ईदी

लोकसभा में वक्फ बिल पेश किए जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोहसिन रजा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम में संशोधन पारित होना हाशिए पर पड़े मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी "ईदी" होगी। रजा ने एएनआई से कहा, "देश के सभी दलित और पिछड़े मुस्लिम भाइयों और बहनों की ओर से मैं इस वक्फ संशोधन विधेयक के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। यह पिछड़े मुसलमानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सबसे बड़ी 'ईदी' होगी।" 

इसे भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड तो संसद भवन भी ले लेता...संशोधन बिल पेश कर किरेन रिजिजू ने बताया क्यों जरूरी है ये विधेयक

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 13:51 IST