अपडेटेड 14 April 2023 at 08:10 IST
Asad Ahmed Encounter: शूटर गुलाम का शव लेने से परिवार का इनकार, मां बोली- 'बेटे का चेहरा तक नहीं देखना'
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ एनकाउंटर में मारे गए गुलाम का शव उसके परिवार ने लेने से इंकार कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ एनकाउंटर में मारे गए गुलाम का शव उसके परिवार ने लेने से इंकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि गुलाम ने जो किया उसकी सजा उसे मिली है। मीडिया से बातचीत करते हुए गुलाम के भाई राहिल हसन ने साफ कह दिया कि उसे उसके किए की सजा मिली है। उन्होंने कहा, 'मैं या मेरा परिवार ना तो शव लेने जाएगा और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल होगा।' वहीं गुलाम की मां का कहना है कि वो बेटे का चेहरा तक नहीं देखना चाहती।
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक गुलाम की पत्नी और ससुराल को लोग उसका शव लेने झांसी जा सकते हैं। हालांकि वे लोग अभी तक किसी के संपर्क में नहीं हैं। आपको बता दें कि गुलाम अतीक का खास शूटर था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। गुलाम ने ही राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं।
असद का शव लेने जाएंगे सास-ससुर, प्रयागराज में किया जाएगा दफन
सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद का शव लेने उसके सास-ससुर झांसी जाएंगे। असद का शव लेने उसके एक मामा और नाना भी झांसी जा सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि शव को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा और वहीं उसे दफन कर दिया जाएगा।
Advertisement
असद और गुलाम के शव का गुरुवार रात करीब दो बजे पोस्टमार्टम किया गया था। जानकारी यह भी है कि यूपी पुलिस पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद दोनों के शवों को लेकर प्रयागराज जाएगी, जहां उसे क्लेम के लिए रखा जाएगा। अगर 36 घंटे के भीतर कोई शवों पर अपना दावा नहीं करता है तो उन्हें दफना दिया जाएगा।
असद के जनाजे में शामिल नहीं होगा अतीक
Advertisement
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक को कोर्ट से अनुमति नहीं मिली है। इसलिए उसके प्रयागराज में मौजूद होने के बावजूद भी पुलिस अतीक को अंतिम क्रिया के वक्त कब्रिस्तान नहीं ले जाएगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 April 2023 at 08:05 IST