अपडेटेड 23 May 2024 at 15:16 IST

स्वाति मालीवाल कांड: केजरीवाल बोले- मैं माता-पिता-पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं लेकिन...

स्वाति मालीवाल केस में अरविंद केजरीवाल के माता पिता से दिल्ली पुलिस को सवालात करने थे। इससे पहले सीएम ने एक्स पर एक तस्वीर साझा कर लिखा इंतजार कर रहा हूं।

Follow : Google News Icon  
arvind kejriwal with parents
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके परिजन | Image: x/video grab/ @ArvindKejriwal

Kejriwal On Maliwal:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर माता-पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ लिखा वह माता-पिता और पत्नी के साथ दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने (पुलिसवालों ने) नहीं बताया है कि वह आएंगे या नहीं।

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है। इससे पहले छठे चरण की वोटिंग से दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल फैमिली फोटो बिना कहे भी बहुत कुछ कह रही है।  आवास से बाहर आ लॉन से आगे बढ़ते और फिर सोफे पर बैठा केजरीवाल परिवार तस्वीर में ही कई कहानी कह जाता है। स्वाति मालीवाल केस में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पुलिस की पूछताछ थी। पुलिस की पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ दिखे।  पिता का हाथ केजरीवाल ने तो वहीं सुनीता ने केजरीवाल बूढ़ी सास का हाथ थामा था।

एक्स पर क्या लिखा केजरीवाल ने?

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।' इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि र आज पूछताछ नहीं होगी।

संजय सिंह ने किया रिएक्ट

इसी पोस्ट को सांसद संजय सिंह ने भी साझा किया और भावनात्मक सवाल पूछ डाला। उन्होंने पीएम को टैग कर पूछा-मोदी जी कृपया  @ArvindKejriwal के बीमार और बूढ़े माँ-बाप को देखिए, क्या आपको लगता है इन्होंने कोई गुनाह किया है आपकी लड़ाई  @ArvindKejriwal से है उनके बूढ़े माँ बाप को पुलिस से क्यों प्रताड़ित करा रहे हैं मोदी जी? पूरा देश आपके अत्याचार को देख रहा है जनता आपको जवाब देगी।

Advertisement

दिल्ली पुलिस को करनी थी पूछताछ

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके माता-पिता से पूछताछ के लिए 11.30 बजे का समय दिया था। केजरीवाल के माता-पिता की तरफ से यह टाइम दिया गया था, लेकिन तय समय के कुछ देर पहले ही दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर आज पूछताछ से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनकी टीम केजरीवाल के माता-पिता से कब पूछताछ करेगी और  टाइम देने के बाद भी पूछताछ क्यों नहीं की गई?

केजरीवाल चाहते हैं निष्पक्ष जांच!

22 अप्रैल को ही सीएम केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी। केजरीवाल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और न्याय मिले। केजरीवाल ने कहा था, 'मामला फिलहाल विचाराधीन है और मेरी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है। मुझे उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, न्याय मिलना चाहिए। मामले के दो वर्जन हैं। पुलिस को दोनों वर्जन की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।'

Advertisement

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन का ताबड़तोड़ हमला-विभव की इतनी औकात नहीं, ये हैं इसका मास्टर माइंड
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 14:50 IST