Updated March 28th, 2024 at 15:54 IST

शराब घोटाले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड

Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। अरविंद केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
अरविंद केजरीवाल | Image:PTI/Republic
Advertisement

Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। अरविंद केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत में आबकारी नीति मामले की सुनवाई के दौरान खुद दलीलें दीं और कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है।

केजरीवाल ने क्या कहा?

केजरीवाल ने अपनी दलील में कहा, ‘‘आबकारी नीति मामले में चार गवाहों ने मेरा नाम लिया है। क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार बयान पर्याप्त हैं?’’ उन्होंने कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की गई है और वह ईडी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था।

आपको बता दें कि उन्होंने यह दलीलें तब दीं, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया। ईडी ने केजरीवाल की और सात दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा कि मामले से जुड़े कुछ लोगों से उनका आमना-सामना कराने की जरूरत है। ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे हैं।

Advertisement

पद से हटाने वाली याचिका खारिज

इससे पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार होने के बाद मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी।

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को हिंदू सेना की अर्जी पर सुनवाई हुई। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद पर बने नहीं रह सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि ये कार्यपालिका से जुड़ा मामला है।

ये भी पढ़ेंः राजनीति में वापस लौटे एक्टर गोविंदा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी करेंगे ज्वाइन

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 15:45 IST

Whatsapp logo