Published 13:52 IST, October 11th 2024
Donald Trump के इस चुनावी ऐलान पर केजरीवाल का BJP पर तंज; बोले- फ्री की रेवड़ी अमेरिका पहुंची...
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप के एक चुनावी ऐलान पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP पर तंज कसा है।
Arvind Kejriwal on Donald Trump Election Campaign: दुनिया भर में इस समय राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। भारत में हाल ही में लोकसभा चुनाव हुए और अब लगातार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वहीं दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका ( America ) में भी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) की तैयारी तेज हैं।
अमेरिका ( America ) में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यहां कुछ दिनों में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने वाले हैं। इस बार कमला हैरिस ( Kamala Harris ) और डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि कमला हैरिस ( Kamala Harris ) के जीतने के चांस ज्यादा हैं। खैर दोनों ही नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
ट्रंप के चुनाव प्रचार पर केजरीवाल का रिएक्शन
रिपब्लिकन पार्टी (Republic Party) की ओर से दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) कमला हैरिस ( Kamala Harris ) को हराने और सत्ता में वापसी के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपना रहे हैं। ट्रंप (Trump) की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ट्रंप (Trump) ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिस पर दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP पर तंज कसा है।
बिजली को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो वो बिजली के दाम आधे कर देंगे। ट्रंप ने कहा-
मैं 12 महीने के अंदर ऊर्जा और बिजली की कीमत आधी कर दूंगा। हम गंभीरता से अपनी पर्यावरणीय स्वीकृतियों में तेजी लाएंगे और अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे मुद्रास्फीति कम हो जाएगी और अमेरिका और मिशिगन कारखाने बनाने के लिए पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।
ट्रंप (Trump) के इस चुनावी ऐलान पर केजरीवाल (Kejriwal) ने नाम लिए बिना इशारों-इशारों में BJP पर तंज कसा है। केजरीवाल (Kejriwal) ने ट्रंप (Trump) के इस पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए कहा-
ट्रंप ने घोषणा की है कि वो बिजली की दरें आधी कर देंगे। मुफ्त की रेवड़ी अमेरिका पहुंची।
दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पिछले कुछ सालों से दिल्ली वासियों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है, जबकि 200 से 400 के बीच यूनिव वाले लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा भी दिल्ली ऐसी कई फ्री योजनाएं हैं। दिल्ली (Delhi) में चल रही इन फ्री योजनाओं को लेकर बीजेपी ( BJP ) आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधती रहती है। BJP की ओर से इसे 'फ्री की रेवड़ी' कहा जाता है, इसलिए केजरीवाल (Kejriwal) ने अब 'फ्री की रेवड़ी' बोल कर ही बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है।
Updated 13:52 IST, October 11th 2024