Published 08:52 IST, October 6th 2024
'मैं दिल्ली की चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा', 'जनता की अदालत' में बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज, 6 अक्टूबर को जनता की अदालत को संबोधित कर रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली के छत्रसाला स्टेडियम में ये अदालत लगी है। यह उनकी दूसरी 'जनता की अदालत' है। वहीं, दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर EXIT POLL के नतीजे में कांग्रेस बढ़त बनाती नजर आ रही है। एग्जिट पोल पर सियासी बयानाजी भी जारी है। तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें....
23:10 IST, October 6th 2024
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 22 की हुई पहचान
छत्तीसगढ़: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की घटना स्थल से तस्वीरें। कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से अब तक 22 की पहचान हो चुकी है। एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए है।
23:09 IST, October 6th 2024
जम्मू-कश्मीर मतगणना से पहले ट्रिपल लेयर सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर: मतगणना से पहले की तैयारियों पर SSP आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, "त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है...मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के बाहर के 100 मीटर के दायरे को नो पेडेस्ट्रियन जोन करार देते हुए वहां किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी...हम विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान भी जारी कर रहे हैं...4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 4 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं..."
23:07 IST, October 6th 2024
दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे ब्रायन लारा
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने सुरुचि संघ क्लब दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया।
21:56 IST, October 6th 2024
लालू यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। उनको ये सब क्या पता। वो जेल से डरने का काम करें। उन्होंने जो पाप किया है वो न्यायालय तय करेगा।"
21:55 IST, October 6th 2024
बिहार: सोन नदी में 6 बच्चों की मौत पर सीएम नीतीश ने दुख जताया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के तुम्बा गांव में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से 6 बच्चों की मौत और कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के सरैया ढाला के पास नदी में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और वे इस घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने बिहार के सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
21:53 IST, October 6th 2024
नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं- विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "जब से हम लोग सरकार में आए हैं नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ रहे हैं। कल एक बैठक गृह मंत्री अमित शाह के साथ है। जितने भी नक्सल से प्रभावित राज्य हैं वहां के मुख्यमंत्री और DGP के साथ बैठक होने वाली है।"
19:34 IST, October 6th 2024
झारखंड: रांची में बीजेपी की राज्य चुनाव समिति की बैठक
झारखंड भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य चुनाव समिति की बैठक की। इस बैठक में झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य नेता मौजूद हैं।
19:32 IST, October 6th 2024
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने एस. जयशंकर से मुलाकात की
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की।
18:43 IST, October 6th 2024
भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस (उत्तर भारत में) वापसी कर रही है। हरियाणा में लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से चुना है और भाजपा के कुशासन का अंत किया है... एग्जिट पोल ने हमें दिशा दी है और हम इसे नतीजों में भी देखेंगे...भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है..."
17:54 IST, October 6th 2024
उपराज्यपाल कह दें कि भर्तियों का पावर मेरे पास नहीं है- सौरभ भारद्वाज
बस मार्शलों की भर्ती प्रक्रिया पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कल विजेंद्र गुप्ता जी जिस तरीके से बार-बार कार से निकल कर भाग रहे थे और उपराज्यपाल के पास नहीं जा रहे थे। इससे साफ है कि उनको मालूम है कि इसकी पावर उपराज्यपाल के पास थी। कल भाजपा बेनकाब हो गई तो दबाव में आकर अब उपराज्यपाल को बहाली करनी पड़ेगी। हम ये पहले दिन से कह रहे थे। उपराज्यपाल कह दें कि भर्तियों का पावर मेरे पास नहीं चुनी सरकार के पास है हम सबकी भर्तियां कर देंगे। वो ये लिखित में दे दें।"
17:51 IST, October 6th 2024
कांग्रेस हरियाणा में अकेले सरकार बनाने जा रही है- के.सी. वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस हरियाणा में अकेले सरकार बनाने जा रही है और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगा। यह बहुत स्पष्ट फैसला है, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लोगों ने भाजपा की विचारधारा को नकार दिया है..."
17:50 IST, October 6th 2024
हरियाणा में सरकार बनाने का काम कांग्रेस करने जा रही है- देवेंद्र यादव
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "हरियाणा में बहुत अच्छा माहौल है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम वहां एक मजबूत सरकार बनाएंगे और जम्मू-कश्मीर में भी गठबंधन में मजबूत सरकार बनाने का काम कांग्रेस करने जा रही है।"
16:57 IST, October 6th 2024
दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद दिल्ली पहुंचे।
16:45 IST, October 6th 2024
5600 करोड़ ड्रग्स मामले में चेन्नई से सफी गिरफ्तार
5600 करोड़ ड्रग्स मामले में स्पेशल सेल ने सफी नाम के आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने सफी को 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सफी साउथ इंडिया के ड्रग कार्टेल से जुड़ा था। इस मामले में 6 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
16:39 IST, October 6th 2024
हरियाणा में कांग्रेस की 60 से ज्यादा सीटें आएंगी- कुमारी शैलजा
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "...मुझे लगता है कि 60 से अधिक सीटों पर हमारी जीत होगी। बहुत अच्छे ढ़ंग से सरकार बनेगी। लोगों का बदलाव का मूड है और लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं कि कांग्रेस एक अच्छा विकल्प है। पिछले 10 सालों का भाजपा को जो शासन रहा उससे अब विपरीत हो और लोगों की सरकार बने। हर वर्ग को लगे कि उसकी सरकार है।"
15:47 IST, October 6th 2024
महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है- CM योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं इसके बारे में हमने विस्तृत समीक्षा की... महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। 2019 में प्रयागराज की शुभा पर पूरी दुनिया आकर्षित हुई थी। लगभग 24 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया था...महाकुंभ की तैयारी में कोई बाधा नहीं है। यहां पर हम सब सुविधाएं देने जा रहे हैं। प्रयागराज 2019 के कुंभ ने एक मानक स्थापित किया था। उससे भी बढ़िया स्तर पर एक भव्य और दिव्य कुंभ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुंभ के रूप हमें स्थापित करने में सफलता प्राप्त होगी...2019 में कुंभ की सफलता में आपकी बड़ी भूमिका थी इस बार फिर से अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ प्रयागराज को और इस भव्य आयोजन को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में आप सबका सकारात्मक योगदान रहेगा .."
15:46 IST, October 6th 2024
एग्जिट पोल से अच्छे परिणाम आएंगे, अच्छा माहौल बन रहा है- अशोक गहलोत
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "अच्छे परिणाम आएंगे...एग्जिट पोल से अच्छे परिणाम आएंगे। अच्छा माहौल बन रहा है..."
15:03 IST, October 6th 2024
जनता हरियाणा, यूपी हर जगह BJP को नकार रही है-केजरीवाल
जनता की अदालत' को संबोधित करते AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा 10 साल तक इनकी हरियाणा में डबल इंजन की सरकार रही। तो ऐसा क्या किया इन्होंने कि हरियाणा में इन्हें आज कोई अपने गांव में नहीं घुसने दे रहा है...यूपी में 7 साल से इनकी डबल इंजन की सरकार हैं, कुछ तो आपने गड़बड़ की होगी जो लोकसभा चुनाव में यूपी में आपकी आधी सीट रह गई... "
15:01 IST, October 6th 2024
अब डबल इंजन फेल हो गया है-अरविंद केजरीवाल
छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' को संबोधित करते AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...अब डबल इंजन फेल हो गया है एक इंजन जून में ही खराब हो गया था। जबकि इनकी 240 सीट आई थी। अब दूसरा इंजन एक-एक करके जा रहा है। अभी हरियाणा से जा रही है फिर जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र से जाएगी है। लोगों को समझ आ गया है कि डबल इंजन मतलब-महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इसलिए पूरे देश से इनकी सरकारें जा रही हैं।
14:14 IST, October 6th 2024
मैं दिल्ली की चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा-केजरीवाल
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, अगली साल 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इन एक साल में 22 राज्यों में कोई ऐसा काम करके दिखा दीजिए जो दिल्ली में हुए हैं।10 साल में इन्होंने कुछ नहीं करा। जब आप रिटायर होंगे तो सब ये तो सोचेंगे कि आपने 10 साल तो कुछ नहीं किया लेकिन 11वें साल में तो कुछ किया। आज मैं पीएम मोदी को कहता हूं कि फरवरी में दिल्ली के चुनाव हैं फरवरी के पहले इन 22 राज्यों में बिजली फ्री कर दीजिए मैं दिल्ली की चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा।
14:13 IST, October 6th 2024
अरविंद केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को किया संबोधित
छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' को संबोधित करते AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी 22 राज्यों में सरकारें हैं आप इनसे पूछना कि वे एक राज्य बता दें, जहां उन्होंने बिजली फ्री की हो। गुजरात में इनके 30 साल से सरकार है उन्होंने एक भी स्कूल ठीक नहीं कराया। 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं, एक काम ये बता दें जो इन्होंने अच्छा काम किया हो।
13:37 IST, October 6th 2024
दिल्ली की 3 करोड़ जनता का काम मत रोको
केजरीवाल जी ने CCTV लगवाने के लिए संघर्ष किया। मोदी जी की भतीजी दिल्ली आई थी उनका पर्स चोरी हुआ तो केजरीवाल का सीसीटीवी खंगाला गया। बीजेपी वालों दिल्ली की 3 करोड़ जनता का काम मत रोको।
13:37 IST, October 6th 2024
केजरीवाल ने रोजगार दिया
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के काम नहीं रुकने नहीं दूंगा चाहे जेल ही जाना पड़े। बस मार्शलों को अरविंद केजरीवाल ने रोजगार दिया ताकि बसों में बहन बेटियों की रक्षा हो सके। बीजेपी वालों तुम्हारी बहन बेटियां भी बसों में चलती है।
13:36 IST, October 6th 2024
बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज फ्री दिया तो वो सब रोकने लगे
केजरीवाल के संबोधन से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारत की राजनीति में जो लूट खसोट और बर्बादी का माहौल चल रहा था। उसका सामना करके, गुंडों का सामना करके, उनको जमीन दिखाने का काम आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने किया। केजरीवाल ने बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज फ्री दिया तो वो सब रोकने लगे।
13:29 IST, October 6th 2024
असली दरबार और असली कोर्ट जनता है-संदीप पाठक
AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, "अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार किया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने नैतिक मूल्यों के आधार पर (मुख्यमंत्री पद से)त्यागपत्र दे दिया। अब वे दिल्ली की जनता के पास जाएंगे... असली दरबार और असली कोर्ट जनता है जिसने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। तो अब जनता बताएगी कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं या भ्रष्टाचारी हैं।
13:28 IST, October 6th 2024
अरविंद केजरीवाल के ऊपर कोई दबाव नहीं-सौरभ भारद्वाज
अरविंद केजरीवाल के 'जनता की अदालत' कार्यक्रम पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के ऊपर कोई दबाव नहीं था। उन्होंने जेल से निकलकर अपनी इच्छा से ये फैसला किया कि उन पर जो आरोप लगे हैं वो उन्हें काफी दुखी करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन सच्चाई और ईमानदारी में गुजारा। इस दाग को अपने साथ लेकर वे कुर्सी पर नहीं बैठ सकते... लोगों के मन में भी बहुत सारे सवाल हैं... इसी श्रृंखला में आज अरविंद केजरीवाल करीब 15 हजार लोगों की अदालत के सामने अपना पक्ष पेश करेंगे..."
13:27 IST, October 6th 2024
जनता ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का मन बना लिया-हुंड्डा
कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा, "मैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। एग्जिट पोल कल आए लेकिन मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का मन बना लिया है.. कांग्रेस 2005 से 2014 तक सत्ता में थी और लोगों ने हमारी उपलब्धियों को देखा है और जब 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सत्ता में थी, तो लोगों ने इसकी विफलताएं देखीं...
11:47 IST, October 6th 2024
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में रुझान कांग्रेस के हक में-मनीष तिवारी
हरियाणा एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "एग्जिट पोल के बारे में जितना कम कहा जाए उतना ही बेहतर है लेकिन बुनियादी बात ये है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में रुझान कांग्रेस के हक में है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के हक में(रुझान) है और हमारा यह मानना है कि दोनों जगहों पर हमारी सरकार बनेगी।"
11:45 IST, October 6th 2024
एग्जिट पोल, एग्जिट पोल ही होता है- अशोक तंवर
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, "एग्जिट पोल, एग्जिट पोल ही होता है और उसमें कोई न कोई सच्चाई जरूर होती है... हरियाणा राहुल गांधी के नेतृत्व में पुन: वापसी कर रहा है और उन्होंने भारत को जोड़ने लोगों को न्याय दिलाने, संविधान की रक्षा करने का... संकल्प लिया है... हरियाणा के लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है और हमने जो बात कही थी कि 'हाथ बदलेगा हालात' तो सार्थक होती दिख रही है..."
11:02 IST, October 6th 2024
पूर्व कांग्रेस विधायक का भाई लापता
JD(S) एमएलसी बी एम फारूक और पूर्व कांग्रेस विधायक मोहिउद्दीन बावा के भाई मुमताज अली लापता। कोल्लूर ब्रिज के पास तलाशी अभियान जारी है जहां मुमताज अली का वाहन मिला था।
11:00 IST, October 6th 2024
जम्मू-कश्मीर में भाजपा का सफाया होना तय-गुलाम अहमद मीर
कांग्रेस नेता और डूरू निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "ये सवाल सिर्फ हरियाणा का नहीं है। सिलसिलेवार 4 विधानसभाओं के चुनाव होने जा रहे हैं... जम्मू-कश्मीर में भाजपा का सफाया होने जा रहा है। हरियाणा में भी कांग्रेस की अच्छी लहर है... कांग्रेस पूरी बहुमत के साथ वहां(हरियाणा) सरकार बनाएगी। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र का भी चुनाव होने वाला है और वहां पर भी NCP-कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी जबरदस्त उपलब्धि हासिल करेगी... इन चुनावों में भाजपा का पूर्ण सफाया होगा।"
10:14 IST, October 6th 2024
जमीन पर ऐसी स्थिति नहीं है- एग्जिट पोल पर बोले अनिल विज
हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, " ...जमीन पर ऐसी स्थिति नहीं है हम भी अपनी सारी रिपोर्ट एकत्रित कर रहे हैं... मतदान प्रतिशत को देखें तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ है... इसका मतलब कांग्रेस के प्रति लोगों का आकर्षण कम हुआ है... हम हमारे आंतरिक सर्वेक्षण के बाद बात करेंगे।"
09:06 IST, October 6th 2024
केंद्र सरकार ने जम्मू के लोगों को 10 सालों तक जख्म दिए-कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद
राजौरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने लोगों को बहुत जख्म दिए हैं... यहां के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया गया, पेपर लीक हुए।जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ पिछले 10 सालों में जो जुल्म हुए हैं उसके खिलाफ एक गुस्सा था जो इन चुनावों में जनता के अंदर देखने को मिला। मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो नतीजे हैं उससे भी बेहतर नतीजे होंगे।भाजपा सरकार के खिलाफ एक आंधी थी।
09:03 IST, October 6th 2024
हरियाणा एग्जिट पोल ने बढ़ाई BJP की टेंशन
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर EXIT POLL के नतीजे में कांग्रेस बढ़त बनाती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के नतीजे ने BJP की टेंशन बढ़ा दी है। BJP यहां हैट्रिक से चूकती नजर आ रही। नतीजों से पहले सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों तरफ से सियासी बयानबाजी जारी है।
08:48 IST, October 6th 2024
अरविंद केजरीवाल लगाएंगे जनता की अदालत
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज, 6 अक्टूबर को जनता की अदालत लगाएंगे। केजरीवाल दिल्ली के छत्रसाला स्टेडियम में ये अदालत लगाएंगे। यह उनकी दूसरी 'जनता की अदालत' है। पार्टी की तरफ से दिल्लीवासियों से अपील की गई है कि बड़ी संख्या में लोग केजरीवाल के विचारों को सुनने जरूर आएं।
Updated 23:10 IST, October 6th 2024