sb.scorecardresearch

Published 15:27 IST, August 30th 2024

अरुणाचल के शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से किया पढ़ने की आदत डालने का आग्रह

अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा पुस्तकालय मंत्री पासंग दोरजी सोना ने शुक्रवार को पत्रकारों से अपनी पेशेवर विशेषज्ञता बढ़ाने के लिए किताबें पढ़ने की आदत डालने का आग्रह किया।

Follow: Google News Icon
  • share
The higher cost of living and price hikes have triggered widespread discontent and drawn protests.
The higher cost of living and price hikes have triggered widespread discontent and drawn protests. | Image: AP

अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा पुस्तकालय मंत्री पासंग दोरजी सोना ने शुक्रवार को पत्रकारों से अपनी पेशेवर विशेषज्ञता बढ़ाने के लिए किताबें पढ़ने की आदत डालने का आग्रह किया। अरुणाचल प्रेस क्लब (एपीसी) में एक नए पुस्तकालय खंड के उद्घाटन के अवसर पर सोना ने कहा कि पढ़ने की आदत बचपन से ही विकसित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी तरह से जानकारी रखने में पढ़ना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह गुण मीडिया पेशे में लगे लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। सोना ने कहा, 'पढ़ना न केवल मस्तिष्क को समृद्ध करता है, बल्कि पेशेवरों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान भी प्रदान करता है।'

उन्होंने आशा व्यक्त की कि नया पुस्तकालय पत्रकारों के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगा तथा पत्रकारों में निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देगा। अरुणाचल प्रदेश लिटरेरी सोसाइटी (एपीएलएस) के अध्यक्ष एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वाई डी थोंगची ने अरुणाचल प्रेस क्लब की सराहना करते हुए इसे देश के सर्वश्रेष्ठ क्लब में से एक बताया।

Updated 15:27 IST, August 30th 2024