अपडेटेड 5 August 2024 at 10:02 IST

Article 370: अनुच्छेद 370 हटने की 5वीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की आज 5वीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रोकी गई है।

Follow : Google News Icon  
51,000 pilgrims pay obeisance at Amarnath cave in just 3 days
आर्टिकल 370 हटाए जाने की 5वीं वर्षगांठ पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा | Image: PTI/file

Article 370 Abrogation 5th Anniversary: आज से 5 साल पहले जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाया गया था। आर्टिकल 370 हटने की 5वीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सेना हाई अलर्ट पर है। किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए अमरनाथ की यात्रा रोकी गई है। बीते साल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये कदम उठाया गया था और श्रद्धालुओं को जम्मू से अमरनाथ की गुफा के लिए रवाना नहीं किया गया था। 

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 निरस्त होने की पांचवीं वर्षगांठ पर सोमवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रियों के किसी भी नए जत्थे को एहतियात के तौर पर कश्मीर के लिए रवाना नहीं होने दिया गया। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, "अमरनाथ यात्रा को एहतियातन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। जम्मू से आज किसी नये जत्थे को कश्मीर के लिए रवाना होने की अनुमति नहीं दी गई।"

370 निरस्त होने की 5वीं वर्षगांठ पर बीजेपी मनाएगी जश्न

बता दें, जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 निरस्त होने की 5वीं वर्षगांठ का भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर में जश्न मनाएगी। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 5 साल पूरे होने पर कहा, "मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में एक नई क्रांति आई है। जिस तरह से 5 साल पहले यहां बंद हुआ करता थे...देश विरोधी नारे लगते थे, आज वो चीजें सुधरी हैं। जहां तक ​​विकास की बात है तो जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, AIIMS, रिंग रोड, एक्सप्रेस हाईवे बन रहे हैं, उससे एक नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है।"

कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने 370 लाकर लोगों से किया धोखा: BJP

वहीं जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 5 साल पूरे होने पर कहा, "5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति को उसका अधिकार मिला है... कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने अनुच्छेद 370 लाकर जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ जो धोखा किया था, जो अलग-अलग व्यवस्थाएं बनाई गई थीं, जिनके कारण जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद पैदा हुआ, PM मोदी की सरकार ने उसे समाप्त कर राष्ट्रहित में बड़ा फैसला लिया और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा किया..."

Advertisement

इसे भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को लेकर भारत लौटा दूसरा पति तो थाने पहुंचीं दलजीत, मुंबई पुलिस के पास कराई FIR 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 07:48 IST