अपडेटेड 30 October 2024 at 18:50 IST
Jammu and Kashmir: सेना ने अखनूर में मुठभेड़ में मारे गए कुत्ते फैंटम की बहादुरी को सलाम किया
Army Dog Phantom: भारतीय सेना ने अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने खोजी कुत्ते फैंटम के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया ।
- भारत
- 2 min read

Army Dog Phantom: भारतीय सेना ने यहां अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने खोजी कुत्ते फैंटम के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया और उसकी बहादुरी और बलिदान को सलाम किया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में जवाबी कार्रवाई के दौरान मारे गए चार वर्षीय बेल्जियन मेलिनोइस कुत्ते ने आतंकवादियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
कुत्ते को सोमवार को एक आतंकवादी हमले से सैनिकों की रक्षा करने के प्रयास में गोली लग गई थी। कुत्ते को बुधवार को उधमपुर में सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी। उसके शव को तिरंगे में लपेटा गया था और पुष्पचक्र चढ़ाा गया।
व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘28 अक्टूबर को अखनूर के बट्टल के घने जंगलों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के कुत्ते फैंटम को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आज उधमपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।’’
रक्षा पीआरओ ने कहा, ‘‘फैंटम की बहादुरी ने लोगों की जान बचाई और अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके बलिदान को सम्मान के साथ याद किया जाएगा।’’
मई 2020 में जन्मे इस कुत्ते को अगस्त 2022 में इस क्षेत्र में तैनात किया गया था और यह कई अहम अभियानों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। उसे भारतीय सेना के रिमाउंट वेटनरी कोर (आरवीसी) केंद्र में प्रशिक्षित किया गया था।सोमवार सुबह से अखनूर सेक्टर के बट्टल क्षेत्र में जारी और दो दिनों तक चली मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गए।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 18:50 IST