Published 17:59 IST, September 5th 2024
सिक्किम में सेना के 4 कर्मी सड़क हादसे का शिकार, नीचे जंगल में जा गिरी थी गाड़ी
सिक्किम के पाकयोंग जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Sikkim News: सिक्किम में सेना के 4 कर्मी सड़क हादसे का शिकार, नीचे जंगल में जा गिरी थी गाड़ी, सिक्किम के पाकयोंग जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में तैनात सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीर में सड़क से फिसल गया और नीचे जंगल में जा गिरा।
पुलिस ने बताया कि वाहन में चार लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, सैन्यकर्मियों के शव सेना को सौंप दिए गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:59 IST, September 5th 2024