अपडेटेड 22 February 2025 at 23:36 IST

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी फ्रांस की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी शनिवार को फ्रांस की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के तरीके तलाशना है।

Follow : Google News Icon  
Army Chief General Upendra Dwivedi leaves for five-day visit to France
Army Chief General Upendra Dwivedi leaves for five-day visit to France | Image: PTI

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी शनिवार को फ्रांस की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के तरीके तलाशना है।

सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आपसी समझ को और मजबूत करना, साझा हितों के पहलुओं पर विचार-विमर्श करना तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाना है। सेना प्रमुख अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को बचाएगा रमजान? भारत के खिलाफ मैच से पहले हफीज के इस बयान से खलबली, जानें पूरा मामला

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 23:36 IST