अपडेटेड 26 April 2025 at 10:42 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, अब लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को 'मिट्टी में मिलाया'
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब शोपियां के चोटीपोरा में कथिततौर पर लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर भी ‘मिट्टी में मिला’ दिया गया है।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को 28 बेनगुनाह पर्यटकों के नरंसहार में शामिल दो आतंकियों के घर त्राल में ढहा दिए। इस बीच खबर है कि अब शोपियां के चोटीपोरा में कथिततौर पर लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर भी ‘मिट्टी में मिला’ दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घर जमींदोज किए गए हैं। ऐसे में अब शोपियां के चोटीपोरा में कथिततौर पर एक सक्रिय टॉप लश्कर आतंकवादी कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को विस्फोट में उड़ा दिया गया। जानकारी के अनुसार, शाहिद पिछले तीन से चार सालों से कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने कुलगाम के क्विमोह इलाके में आतंकी जाकिर गनी के घर को ध्वस्त किया था। जाकिर ने साल 2023 में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद से अब तक कुल पांच आतंकियों के घरों को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है।
पुलवामा में जैश आतंकी का मकान जमींदोज
शुक्रवार को ही पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी एहसान उल हक का मकान जमींदोज किया गया था। बताया जाता है कि एहसान ने साल 2018 में पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया था और हाल ही में वह कश्मीर घाटी में वापस लौटा था। वह भी पहलगाम हमले का मुख्य संदिग्ध बताया गया है।
Advertisement
अनंतनाग में दो आतंकियों के घरों पर कार्रवाई
इससे पहले अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के त्राल क्षेत्र में दो और आतंकियों के घरों को भी निशाना बनाया गया था। एक घर को बम से जबकि दूसरे को बुलडोज़र से गिराया गया।
संदिग्ध वस्तुएं दिखने के बाद हुआ विस्फोट
दक्षिण कश्मीर के गुरी गांव में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक घर में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। खतरे को भांपते हुए सुरक्षाबलों ने पीछे हटने का फैसला किया। इसी के कुछ देर बाद उस घर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे मकान पूरी तरह तबाह हो गया। बताया गया कि यह घर आतंकी आदिल का था, जो पहलगाम हमले में शामिल था।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 08:40 IST