अपडेटेड 25 April 2025 at 22:59 IST
अर्जेंटीना के राजदूत ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ दिखाई एकजुटता, विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई मुलाकात
अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की। विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी उनकी मुलाकात हुई।
- भारत
- 3 min read

अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भारत के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई और अटूट समर्थन जाहिर किया। बता दें, कॉसिनो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयसंकर से मुलाकात की। अर्जेंटीना सरकार और लोगों की ओर से बोलते हुए, कॉसिनो ने इस हमले की ना केवल निंदा की बल्कि, हमले को मानवता के विरुद्ध अपराध और आतंकवाद को दंडित करने, रोकने और उस पर मुकदमा चलाने के लिए वैश्विक एकता की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच गहरे होते संबंधों पर प्रकाश डाला।
एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "आज अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो से मुलाकात की। पहलगाम आतंकी हमले की अर्जेंटीना द्वारा की गई कड़ी निंदा का स्वागत किया। हमारे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में बात की।"
इस कायरतापूर्ण हमले को लेकर अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने कहा, "मैं अर्जेंटीना सरकार और अर्जेंटीना के लोगों की ओर से भारतीय लोगों और सरकार के साथ और भारतीय भूमि पर हुए इस भीषण और अस्वीकार्य हमले से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के नेतृत्व में हैं और उनका यह कहना सही है कि आतंकवाद को दंडित किया जाना चाहिए, रोका जाना चाहिए और उसके खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए। अर्जेंटीना इस दर्द को समझता है क्योंकि हमने भी आतंकवाद के कृत्यों को झेला है। ये केवल अर्जेंटीना या यहूदी समुदाय पर हमले नहीं हैं, बल्कि मानवता पर हमले हैं। क्योंकि जब एक व्यक्ति आतंकवाद से मारा जाता है, तो यह हम सभी के खिलाफ अपराध है। इसलिए हमने तुरंत भारत को समर्थन दिया।"
कॉसिनो ने आतंकवाद को लेकर अर्जेंटीना के अनुभव को बताया
आतंकवाद के अर्जेंटीना के अपने अनुभवों के साथ समानताएं दर्शाते हुए, कॉसिनो ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के हमले सिर्फ राष्ट्रों को ही नहीं बल्कि मानवीय गरिमा और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों को भी निशाना बनाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों का सामूहिक रूप से समाधान करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और G20 जैसे मंचों का लाभ उठाने के लिए अर्जेंटीना की प्रतिबद्धता की शपथ ली। कॉसिनो ने हाल ही में भारतीय अधिकारियों द्वारा G20 देशों के राजदूतों को दी गई ब्रीफिंग पर प्रकाश डाला, जिसमें भारत के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन को स्वीकार किया गया।
Advertisement
भारतीय विदेश सचिव की ब्रीफिंग में शामिल हुए कॉसिनो
अर्जेंटीना के राजदूत ने कहा, "मैंने कल G20 राजदूतों के लिए भारतीय विदेश सचिव की ब्रीफिंग में भाग लिया। हमें स्थिति के बारे में अधिक जानकारी दी गई और उन्होंने धन्यवाद दिया कि लगभग सभी देशों ने भारत सरकार को समर्थन दिया।" भारत के विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक के बाद, उन्होंने दशक के अंत तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत के प्रक्षेपवक्र के बारे में आशा व्यक्त की, और हिंसा के ऐसे जघन्य कृत्यों के खिलाफ अपने क्षेत्र और लोगों की रक्षा करने में भारत के साथ खड़े होने के अर्जेंटीना के संकल्प की पुष्टि की।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी की हुंकार से पाकिस्तान में खलबली तो दुनिया भी सहमी, रूस ने नागरिकों को जारी की एडवायजरी- PAK जाने से बचें
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 22:59 IST