अपडेटेड 20 January 2024 at 21:55 IST
22 जनवरी को बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने की अपील, दिल्ली समेत यहां नहीं मिलेगा नॉन वेज
अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सम्मान में 22 जनवरी को बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने की अपील की गई।
- भारत
- 3 min read

Ram Mandir Pran Pratistha: दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव इरशाद कुरैशी ने दिल्ली में मांस और मछली बेचने वाले सभी व्यापारियों से अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सम्मान में 22 जनवरी को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है। कुरैशी ने कहा कि इस अपील के पीछे की मंशा दोनों समुदायों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना और लोगों को एक-दूसरे के करीब लाना है।
इरशाद कुरैशी ने कहा कि दिल्ली में चल रहे सभी बूचड़खानों और मांस-मछली बेचने वाले सभी दुकानदारों से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक दिन के लिए अपना काम बंद रखने का आह्वान किया गया है।
कुरैशी ने कहा, ‘‘हमने सभी बूचड़खानों और मांस-मछली विक्रेताओं से राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हमारे हिंदू भाई-बहनों के उत्सव के प्रति सम्मान का प्रदर्शन करने के लिए 22 जनवरी को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।’’
कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां में नहीं मिलेगा नॉन वेज
उन्होंने कहा कि एक दिन के लिए बिक्री बंद करने से व्यापारियों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और दोनों ही समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। दिल्ली के कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां ने 22 जनवरी को मासांहार भोजन नहीं परोसने की भी घोषणा की है।
Advertisement
‘नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के संयुक्त सचिव अमित गुप्ता ने कहा कि कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन शाकाहार भोजन ही परोसने का वादा किया है। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।
मध्यप्रदेश में भी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकाने बंद रहेंगी
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए मध्यप्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में भी 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकाने बंद रहेंगी। इस संबंध में नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को निर्देश जारी किए हैं।
Advertisement
रामलला प्राण प्रतष्ठिा के अवसर पर प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अभियान के दौरान मंदिर परिसरों में स्वच्छता कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। 22 जनवरी को एमपी के स्कूलों में छु्ट्टी का भी ऐलान किया गया है।
राजस्थान सरकार ने भी बूचड़खानों और मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने की अपील की
इसके साथ ही अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य के सभी बूचड़खानों और मांस और मछली की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वच्छता अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश स्थानीय निकायों के अधिकारियों को दिए हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में स्कूलों में छुट्टी के साथ-साथ सरकारी कार्यलयों में हाफ-डे का भी ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें : Ayodhya में पार्क होंगी 22 हजार से अधिक गाड़ियां
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 January 2024 at 21:55 IST