Published 16:03 IST, September 30th 2024
500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह छपी अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर के भी उड़े होश; बोले- कुछ भी...
ठगों ने ज्वेलर्स को नकली नोट पकड़ाकर डेढ़ करोड़ का चूना लगा दिया। इन नोटों पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की तस्वीर छपी हुई थी, जिसे देख ज्वेलर्स ने माथा पकड़ लिय
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ठग करोड़ों रुपये की कीमत का सोना लेकर रफूचक्कर हो गए। इतना ही नहीं ठगों ने जो नोट ज्वेलर्स को चिपकाए उसे देख हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया।
दरअसल, ठगों ने 500 रुपये के जो नकली नोट ज्वेलर्स को दिए उन पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की तस्वीर छपी थी। वायरल हो रहे जाली नोटों की झलक देख हर कोई हैरान रह गया, यहां तक कि खुद अनुपम खेर भी। एक्टर खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी वीडियो साझा की। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है!'
नोट पर खेर की फोटो देख कंफ्यूज हुए लोग
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोग कंफ्यूज हो गए। कुछ लोग तो इसे सच भी समझ बैठे। आपको बता दें कि इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे ये नोट पूरी तरह से नकली हैं। ठगी का शिकार हुए सराफा व्यापारी का दावा है कि उनके एक कर्मचारी से संदिग्धों ने 2,100 ग्राम सोने के सौदे के लिए बातचीत की थी, जिसकी कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपये थी। इन्होंने 1.3 करोड़ रुपये नकद दिए और बाकी के बचे 30 लाख रुपये अगले दिन देने का भरोसा दिलाया। हालांकि सोना लेने के बाद वो गायब हो गए।
जब बैग से निकाला तो…
वहीं जब बैग से 500 रुपये का बंडल निकाला गया तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। 500 रुपये के सभी नोटों पर अनुपम खेर की फोटो छपि हुई थी। इन फर्जी नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रेसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। अब मामले के सामने आने के बाद सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर से सबसे पहले ज्वैलरी शॉप के मैनेजर प्रशांत पटेल ने संपर्क किया था। जानकारी है कि दोनों के बीच लंबे समय से बिजनेस रिलेशन रहा है। अधिकारी ने आगे बताया कि प्रशांत पटेल ने मेहुल ठक्कर को बताया कि खरीदार एक साथ पूरा पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकता है। ऐसे में वह इसके बदले में 1.3 करोड़ रुपये नकद देगा।' बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दो संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। खैर, इस मामले से ज्यादा सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर की चर्चा हो रही है। वहीं अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट! निया शर्मा, पद्मिनी कोल्हापुरी का नाम शामिल
Updated 17:57 IST, September 30th 2024