अपडेटेड 3 May 2025 at 14:06 IST

CBSE का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले रीचेकिंग प्रोसेस में किया अहम बदलाव; जानिए डिटेल्स

बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अब इंतजार नतीजे जारी होने का है। रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है।

Follow : Google News Icon  
CBSE
CBSE | Image: Facebook

CBSE Board Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजों का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल डेट तो सामने नहीं आई। इस बीच CBSE परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है, जिसके बार में उनके लिए जानना जरूरी है। CBSE ने पोस्ट रिजल्ट प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के तहत अब अपने अंकों के सत्यापन (Verification) या पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन से पहले छात्रों को आंसर शीट की फोटोकॉपी मिलेगी।

अबतक नियम ये था कि पहले छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करना होता था। इसके बाद उन्हें आंसर शीट्स की कॉपी मिलती थी और अंत में पुनर्मूल्यांकन होता था। बोर्ड ने इस प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है।

नई व्यवस्था में क्या बदला?

CBSE ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इस बदलाव के फैसले की जानकारी की। बोर्ड ने कहा है कि छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें पता चलेगा कि उन्हें कितने अंक मिले हैं और कहां गलती हुई है। इसके बाद वे तय करेंगे कि वे अपने अंकों की जांच (सत्यापन) करवाना चाहते हैं या उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं। आंसर शीट की फोटोकॉपी मिलने के बाद छात्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या फिर दोनों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।"

बोर्ड ने कहा है कि इससे जुड़ी पूरी जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए साझा की जाएगी।

Advertisement

कब आएगा CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट?

इस बार CBSE की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक हुई थीं। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अब इंतजार नतीजे जारी होने का है। रिजल्ट की तारीख और समय का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि अगले कुछ दिनों में नतीजे जारी होने की संभावना है।

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
  • रिजल्ट जारी होने के बाद यहां आपको “CBSE Class 10th Result 2025” या “CBSE Class 12th Result 2025” का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • बस इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा। चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए और भी कई ऑप्शन्स है। डिजिलॉकर ( DigiLocker) या उमंग ऐप ( UMANG App) से भी नतीजे देखें जा सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Milk Price Hike: दूध के दामों में फिर इजाफा, अमूल-मदर डेयरी के बाद अब इस कंपनी ने भी बढ़ाए रेट; जानिए कितना हुआ महंगा?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 14:06 IST