sb.scorecardresearch

Published 09:48 IST, September 10th 2024

BREAKING: कानपुर के बाद अब अजमेर में मालगाड़ी पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के ब्लॉक

यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्‍थान के अजमेर में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Train hits 100 kg concrete block on track in Ajmer
Train hits 100 kg concrete block on track in Ajmer | Image: ANI

यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्‍थान के अजमेर में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। यहां सरधना में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के दो ब्‍लॉक रखकर मालगाड़ी को डीरेल करने की कोशिश की गई।

इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्‍सप्रेस को डीरेल कराने की खतरनाक साजिश रची गई थी। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया था। इतना ही नहीं ट्रैक के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद किया गया था। 

अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी सीमेंट के इन ‘ब्लॉक’ से टकरा गई। हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ बदमाशों ने रविवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ।’’

रेलवे अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा

यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच हुई। फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

कॉरिडोर कंपनी डीएफसीसी के उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) चित्रेश जोशी ने कहा, ‘‘घटना रविवार रात को हुई, जब ट्रेन सीमेंट के ‘ब्लॉक’ से टकरा गई। ट्रेन के गार्ड ने नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे वहां सीमेंट के ‘ब्लॉक’ मिले।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना से रेलगाड़ियों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आई। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी कॉरिडोर में इस तरह की यह पहली घटना है।

एक दिन पहले कानपुर में भी हुआ ऐसा ही हादसा

यह घटना कानपुर में भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश के एक दिन बाद हुई है। कुछ दिन पहले राजस्थान के पाली जिले में भी अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी।
 

Updated 13:31 IST, September 10th 2024