अपडेटेड 13 May 2025 at 15:24 IST

'युद्ध विराम उसी दिन होगा जब पाकिस्तान...', PM मोदी के संबोधन पर बोले अनिल विज, हमारी लड़ाई आतंकियों के खिलाफ जारी रहेगा

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा है कि भारत का युद्ध विराम उसी दिन होगा जब पाकिस्तान के एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Haryana Home Minister Anil Vij
अनिल विज ने पाकिस्तान को दी चेतावनी | Image: PTI

भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि अब अगर आतंकी हमले की कोशिश हुई तो ऐसा जवाब मिलेगा कि जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि भारत का आतंक के खिलाफ जंग जारी रहेगा। साथ ही उन्हें यह भी बता दिया कि पाकिस्तान के साथ अब कोई बातचीत नहीं होगी। वहीं, पीएम मोदी के संबोधन पर मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कह दिया का आतंक का पनाह देने वालों से बातचीत नहीं हो सकती है।पाकिस्तान को पीएम मोदी ने नसीहत देते हुए कहा दिया कि निश्चित रूप से ये युग युद्ध का नहीं है,लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉरलेंस बेहतर दुनिया की गारंटी है। वहीं, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि भारत एक-एक आतंकवादी का सफाया करने के बाद ही सीजफायर करेगा।

सीजफायर युद्ध विराम नहीं है-अनिल विज 

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के कल के संबोधन ने 140 करोड़ देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया। उन्होंने बताया कि हमारी लड़ाई उग्रवादियों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी बताया कि सीजफायर युद्ध विराम नहीं है। युद्ध विराम उसी दिन होगा जब पाकिस्तान के एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा।"

टेरर और टॉक साथ-साथ नहीं हो सकता-PM मोदी

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ मैसेज दे दिया है कि भारत का मत स्पष्ट है, टेरर और टॉक साथ-साथ नहीं हो सकता, टेरर और ट्रेड साथ साथ नहीं चल सकते हैं। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी कोशिश रही है, अगर पाकिस्तान के साथ बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो PoK पर ही बात होगी।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत के पास आएगा S-500 मिसाइल सिस्टम तो पाक-चीन की छाती पर लोटेगा सांप

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 15:24 IST