अपडेटेड 13 November 2024 at 13:52 IST

आंध्र प्रदेश पुलिस ने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश पुलिस ने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की, छेड़छाड़ कर तैयार की गईं।

Follow : Google News Icon  
आंध्र प्रदेश पुलिस ने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला
रामगोपाल वर्मा | Image: रामगोपाल वर्मा

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश पुलिस ने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की, छेड़छाड़ कर तैयार की गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।

प्रकाशम जिले के एक पुलिस दल ने बुधवार को हैदराबाद में वर्मा के जुबिली हिल्स स्थित आवास पर पहुंचकर सुबह करीब दस बजे उन्हें व्यक्तिगत रूप से नोटिस थमाया और उन्हें 19 नवंबर को मड्डीपाडू थाने में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा।

जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का नोटिस 

प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने कहा, ‘‘हमने (वर्मा को) नोटिस देकर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा।’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोटिस प्राप्त करने के बाद वर्मा ने पुलिस से कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे।

प्रकाशम जिला पुलिस ने 11 नवंबर को निर्देशक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। वर्मा ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें डाली थीं जिन्हें ‘मॉर्फ’ किया गया था या जिनके साथ छेड़छाड़ की गई थी।

Advertisement

मड्डीपाडू निवासी रामालिंगम (45) की शिकायत के आधार पर अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। रामलिंगम ने शिकायत की कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट ने समाज में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की छवि को नुकसान पहुंचाया तथा उनके व्यक्तित्व को भी क्षति पहुंचाई।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: 'आज रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें', अमित शाह ने की वोटिंग की अपील
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 13:52 IST