अपडेटेड 30 April 2025 at 11:15 IST
Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में मंदिर की दीवार गिरने से हुई 8 मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का भी किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम में दीवार गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
- भारत
- 3 min read

PM Modi: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार, 29 अप्रैल की रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फिट लंबा हिस्सा गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम में दीवार गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने हरेक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया।
सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा
PMO के एक्स हैंडल से पोस्ट में लिखा गया है, 'आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में दीवार गिरने से हुई मौतों से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'
सीएम ने भी किया मुआवजे का ऐलान
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी 8 श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के मूल स्वरूप के दर्शन के लिए इकट्ठे हुए थे। देर रात भारी बारिश के कारण कतार में लगी एक दीवार गिर गई, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कई लोगों की जान चली गई।
Advertisement
मुख्यमंत्री नायडू ने आगे मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के लिए भी 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
जगन मोहन रेड्डी ने मौतों पर जताया दुख
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कतार में दीवार गिरने से जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर दुख जताया। उन्होंने इसे दिल दहला देने वाली घटना बताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि भगवान के दिव्य रूप को देखने आए श्रद्धालुओं को इस तरह से अपनी जान गंवानी पड़ी।
Advertisement
कैसे हुई अनहोनी?
बता दें कि विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान 20 फुट लंबा अस्थायी ढांचा गिर गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 11:15 IST