sb.scorecardresearch

Published 10:21 IST, September 11th 2024

Andhra Pradesh: सड़क पर पलटा ‘मिनी’ ट्रक, 7 लोगों की हुई मौत

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बुधवार को एक ‘मिनी’ ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Man Stabbed To Death By Neighbour Over Electricity Theft, 4 Held
Andhra Pradesh News Mini truck overturned on the road 7 people died | Image: Pixabay

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बुधवार को एक ‘मिनी’ ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा पूर्वी गोदावरी जिले के देवरापल्ली मंडल के चिन्नईगुडेम के चिलका पकाला इलाके में हुआ।

पुलिस अधीक्षक नरसिम्हा किशोर ने पत्रकारों को बताया…

पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक नरसिम्हा किशोर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सात लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति बच गया और उसकी हालत ठीक है। वह बात करने की स्थिति में है।’’ काजू से लदा ‘मिनी’ ट्रक टी नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम से निदादावोलु मंडल के ताडीमल्ला जा रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया।

पुलिस के मुताबिक, काजू की बोरियों के नीचे फंस जाने के कारण दम घुटने से उन लोगों की मौत हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने शवों को बोरियों के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कोव्वुरू अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक! ट्रॉफी के नाम पर पकड़ा दी 'कटोरी'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:21 IST, September 11th 2024