अपडेटेड 17 February 2024 at 20:28 IST
Andaman से MP कुलदीप राय शर्मा को लगातार तीसरी बार मिला Sansad Ratna Award
Andaman-Nicobar द्वीप समूह से सांसद कुलदीप राय शर्मा को लगातार तीसरे साल ‘संसद रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- भारत
- 2 min read

Sansad Ratna Award 2024: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से सांसद कुलदीप राय शर्मा को शनिवार को लगातार तीसरे वर्ष ‘संसद रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नयी दिल्ली के ‘न्यू महाराष्ट्र सदन’ में आयोजित एक समारोह में पांच सांसदों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
अंडमान से कांग्रेस के सांसद कुलदीप राय शर्मा के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुधीर गुप्ता एंव सुकांत मजूमदार, शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अमोल रामसिंग कोल्हे को भी ‘भारत रत्न’ पुरस्कार दिया गया।
सांसद के रुप में अपनी जिम्मेदारियों अच्छे से निभाया- सूत्र
कुलदीप राय शर्मा के कार्यालय से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि शर्मा ने द्वीपसमूह और उसके लोगों की बेहतरी के लिए कई मुद्दे उठाए और उन्होंने न केवल संसदीय बहस में भाग लिया बल्कि एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में उच्च स्तर की व्यावसायिकता का भी प्रदर्शन किया।
सदन में जिन मुद्दों को उठाया उनपर किया काम- सूत्र
सूत्र ने कहा कि शर्मा ने सदन में जिन मुद्दों को उठाया, उनमें द्वीपों में सरकारी नौकरी की लगभग 10,000 रिक्तियों को भरना, केंद्र शासित प्रदेश के लिए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान), द्वीपसमूह में प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजना, सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र) में अल्ट्रासाउंड सुविधा, द्वीपों में सभी भूमिहीन लोगों के लिए 200 वर्ग मीटर भूमि का प्रावधान, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और पुरी से डिगलीपुर तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जाने संबंधी मुद्दे शामिल रहे।
Advertisement
किन्हें दिया जाता है संसद रत्न पुरस्कार
सांसद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘मैं लगातार तीसरे साल प्रतिष्ठित संसद रत्न पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि यह हर उस द्वीपवासी का सम्मान है, जिसने संसद में अपनी आवाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझ पर भरोसा किया। यह यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती। मैं अपने लोगों के अटूट समर्थन की मदद से सभी द्वीपवासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़ने के अपने संकल्प पर दृढ़ हूं।’’ संसद रत्न पुरस्कार उन सांसदों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी भूमिकाओं को निभाते हुए अनुकरणीय समर्पण और क्षमता का प्रदर्शन किया।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 20:28 IST